ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली; YEIDA ने उठाया ये बड़ा कदम
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 28 और 32 में दो नए बिजलीघर बनाए हैं। फिल्म सिटी मेडिकल डिवाइस पार्क और डेटा सेंटर को 24 घंटे बिजली मिलेगी। 20 करोड़ की लागत से बने इन बिजलीघरों से जेवर और रबूपुरा के गांवों को भी लाभ होगा। सेक्टर 28 का बिजलीघर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है।

जागरण संवाददाता, जेवर (ग्रेटर नोएडा)। औद्योगिक क्षेत्र एयरपोर्ट एवं गांव देहात में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 28 और सेक्टर 32 में दो बिजलीघरों का निर्माण कराया है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित किए जा रहे फिल्म सिटी मेडिकल डिवाइस पार्क और डेटा सेंटर को बिजली की 24 घंटे आपूर्ति की आवश्यकता होती है।
इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने 20 करोड़ रुपये की लागत से दो नए बिजलीघरों को निर्माण कराया है। यहां से औद्योगिक परियोजनाओं के अलावा जेवर व रबूपुरा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव को भी 24 घंटे आपूर्ति दी जा सकेगी।
यमुना प्राधिकरण जेवर व रबूपुरा क्षेत्र में विकसित होने वाले सभी सेक्टरों में बिजली पानी एवं सड़कों का जाल बिछाते हुए औद्योगिक निवेश को गति देने के साथ ही ग्रामीणों को भी मूलभूत सुविधा देने के हरसंभव प्रयास में जुटा है।
यीडा क्षेत्र में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क व डेटा सेंटर में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों को बिजली की सबसे अधिक जरूरत पड़ने वाली है। यमुना प्राधिकरण ने इनके शुरू होने से पहले ही सेक्टर 28 में 20 एमबीए क्षमता के 33/11केबी के बिजलीघर का निर्माण पूर्ण कराते हुए सोमवार को इसे उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को सौंप दिया।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने स्विच आन करते हुए इसका शुभारंभ किया। यहां से स्थानीय औद्योगिक इकाइयों, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर और विकसित होने वाले सेक्टरों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी।
सेक्टर 32 में भी 10 करोड़ की लागत से बिजली घर बनाकर तैयार हो गया है इस उपकेंद्र से गांवों के अलावा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगे हुए औद्योगिक क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति दी जाएगी जिससे विकास को और गति मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्र के सात तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव सेक्टर में बिजली की समस्या को देखते हुए सोमवार को 28 सेक्टर बिजली घर से इन गांव को जोड़ते हुए निर्बाध आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।