Noida News: दनकौर के कूड़े का बोझ उठा रहा यमुना प्राधिकरण, सीईओ बदलते शुरू हुई मनमानी
दनकौर नगर पंचायत में कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या बनी हुई है जहाँ 16 अधिकारी बदलने के बाद भी ठोस कचरा प्रबंधन का कोई समाधान नहीं है। स्वच्छता अभियान के बावजूद कचरा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फेंका जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पूर्व सीईओ की फटकार के बाद भी यीडा क्षेत्र में कचरा फेंकना जारी है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

मुस्तकीम खान, दनकौर। दनकौर नगर पंचायत के गठन से लेकर अब तक 16 अधिशासी अधिकारी और सात नगर पंचायत अध्यक्ष बन चुके हैं । नगर पंचायत की जनसंख्या 18 हजार हो चुकी है, लेकिन आज तक नगर पंचायत कूड़ा निस्तारण की ठोस व्यवस्था नहीं कर पाई है। स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते में दनकौर का कूड़ा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की जमीन पर फेंका जा रहा है।
दनकौर में कचरा ढोने के लिए एक मैजिक प्रेशर है। चार गाड़ियां डोर टू डोर कचरा एकत्र करती हैं। इसके अलावा दो बड़े ट्रैक्टर और दो छोटे ट्रैक्टर कचरे को कस्बे से बाहर फेंकने के लिए लगाए गए हैं। कचरा निस्तारण की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है।
विगत काफी वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक आबादी के बीचोंबीच करीब तीन बीघा जमीन है। जिस पर वर्षों से कचरा डाला जा रहा था, लेकिन लोगों के विरोध के चलते करीब तीन वर्ष पहले कचरे को सालारपुर अंडरपास के नजदीक वन विभाग की जमीन पर फेंका जाने लगा।
इसकी जानकारी वन विभाग से जुड़े अधिकारियों को होने पर नगर पंचायत को नोटिस देकर कचरे को उसके क्षेत्र में न फेंकने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद फिर कस्बे में ही आबादी के बीचोंबीच कचरा डालना शुरू हुआ। लोगों के पुरजोर विरोध के बाद यीडा क्षेत्र में दनकौर के कचरे काे ठिकाने लगाना शुरू कर दिया।
सलारपुर अंडरपास के नजदीक फेंका जा रहा कचरा
प्राधिकरण के पूर्व सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने पिछले साल मौके पर जाकर सालारपुर अंडरपास के नजदीक साइकिल ट्रैक से सटी यीडा की जमीन पर दनकौर नगर पंचायत का कूड़ा फेंकने पर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई थी। स्थान की सफाई कराकर तार फेंसिंग कराई गई थी।
सीईओ के पद से हटते ही नगर पंचायत में दोबारा यीडा की जमीन पर कूड़ा फेंकना शुरू किया। डॉ. अरुणवीर सिंह के यीडा सीईओ के पद से सेवानिवृत होने के बाद दनकौर नगर पंचायत के हौंसले एक बार फिर बुलंद हो गए हैं।
यीडा अधिकारियों की चेतावनी को दरकिनार करते हुए दनकौर का कूड़ा सलारपुर अंडरपास के नजदीक साइकिल ट्रैक से सटी यमुना प्राधिकरण की जमीन पर फेंकना शुरू कर दिया गया है।
मुख्य रास्ते के किनारे कूड़ा फेंकने से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बेसहारा पशु भी कूड़े से पालीथिन को खाकर बीमार पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की मनमानी के चलते लोग व पशुओं के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
शासन से कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। कूड़े को वृद्धाश्रम के नजदीक और सलारपुर अंडरपास के नजदीक फेंका जा रहा है। शासन से कूड़ा निस्तारण के उद्देश्य से जमीन आवंटन के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है।
दीपक सिंह, प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष दनकौर
यीडा क्षेत्र में कूड़ा फेंकने पर दनकौर नगर पंचायत को नोटिस जारी किया जाएगा। प्राधिकरण की जमीन पर कूड़ा फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यीडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।