Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर करता था शोषण

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:40 AM (IST)

    नोएडा के ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान सोनू के रूप में हुई है जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है। सोनू महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उनका शोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ईकोटेक तीन पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।  ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस की रविवार देर रात एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश की पहचान जिला बुलंदशहर थाना डिबाई के गांव ईदलपुर के सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस व चोरी की मोटरसाइिकल बरामद की है। उसने यह मोटरसाइकिल अलीगढ़ से चुराई थी।

    बदमाश का मोबाइल फोन चेक किया गया, जिसमें बदमाश की कई महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीर मिली। तस्वीरों को बदमाश सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनका शोषण करता था। पुलिस बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है

    ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस जलपुरा गांव के पास बिजली घर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से मोटरसाइिकल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।

    रुकने के बजाय व्यक्ति मोटरसाइकिल से जलपुरा गांव के कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। अचानक बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल गई। उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

    comedy show banner