Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में रंगाई-पुताई को लेकर विवाद, महिला आरक्षी के पति ने ठेकेदार को पीटकर किया अधमरा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    नोएडा के मामूरा गांव में एक महिला आरक्षी के पति ने ठेकेदार को पैसे के लेन-देन के विवाद में बुरी तरह पीटा। रंगाई-पुताई के काम के लिए दिए गए पैसे को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद आरोपी ने डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल ठेकेदार को दिल्ली रेफर किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता,नोएडा। मामूरा गांव में सोमवार की शाम महिला आरक्षी के पति ने रुपयों के लेन-देन के विवाद में ठेकेदार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेज-तीन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि रंगाई-पुताई के लिए पैसे लेकर ठेकेदार द्वारा काम करने का विवाद था।

    सेक्टर-66 में मामूरा के सतेंद्र तिवारी घरों में रंगाई-पुताई का काम करते हैं। भाई देवराज तिवारी भी साथ में रहते हैं। सेक्टर-39 थाने में तैनात महिला आरक्षी के पति सचिन कुमार ने सतेंद्र तिवारी से संपर्क कर घर की रंगाई-पुताई का ठेका दिया था।

    काम शुरू करने के लिए उन्हें कुछ राशि भी दी थी। लेकिन, सतेंद्र काम नहीं कर रहे थे। सोमवार की शाम सचिन ठेकेदार सतेंद्र से बात करने के लिए मामूरा पहुंच गए। वहां दोनों के बीच रूपयों के विवाद पर कहासुनी हो गई। सतेंद्र ने कुछ दिन बाद रुपये वापस करने की बात कही तो सचिन का पारा चढ़ गया।

    गुस्से में उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो सतेंद्र ने भी विरोध कर गाली-गलौज करने से मना किया। चंद सेकेंड में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि सचिन ने डंडे से सतेंद्र पर हमला कर दिया। इससे उनके नाक और मुंह से खून आने लगा।

    सतेंद्र को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा छोड़कर सचिन भाग गया। गांव के लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से दिल्ली रेफर कर दिया। स्वजन का कहना है कि सतेंद्र की हालत गंभीर है। एसीपी वर्णिका सिंह का कहना है कि घायल सतेंद्र के भाई देवराज ने शिकायत देकर मुकदमा कराया है। आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।