CM योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की पीठ, स्वच्छता लीग में मिली उपलब्धि पर दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता सुपर लीग में नोएडा की उपलब्धि पर प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम की सराहना की। उन्होंने प्रशासनिक प्रतिबद्धता जनसहयोग और तकनीकी नवाचार को सफलता का श्रेय दिया। नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री ने शहरवासियों और प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की और गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लक्ष्य पर ज़ोर दिया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। स्वच्छता सुपर लीग में नोएडा की उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राधिकरण सीईओ डाक्टर लोकेश एम की पीठ थपथपाते हुए कार्य की सराहना की। अधिकारियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रशासनिक प्रतिबद्धता, जनसहयोग और तकनीकी नवाचार एक साथ मिलते हैं तो असाधारण परिणाम संभव होता है।
जिस उपलब्धि को नोएडा ने हासिल कर देश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उस उपलब्धि को आगे भी बरकरार रखा जाए। इस कार्य को और बेहतर करने का प्रयास होना चाहिए। यह ऐतिहासिक सफलता पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए मैं नोएडावासियों, प्राधिकरण अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को पुन: बधाई देता हूं।
शनिवार को मुख्यमंत्री दिल्ली स्थित यूपी सदन आए थे। वहां उनसे मिलने के लिए प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम, एसीईओ संजय कुमार खत्री, जन स्वास्थ्य विभाग महाप्रबंधक एसपी सिंह पहुंचे। विगत दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिए गए अवार्ड सर्टिफिकेट व शील्ड को प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने मुख्यमंत्री को समर्पित कर उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सीईओ ने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, जनता के सहयोग, प्राधिकरण की टीम और सफाई मित्रों के साझा प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के लिए देश भर के शहरों के बीच में स्वच्छता सुपर लीग आयोजित कराई थी, जिसमें 23 शहर शामिल रहे। इ
समें नोएडा को तीन से दस लाख आबादी के शहरों में अव्वल स्थान हासिल करने पर गोल्डन सिटी अवार्ड से नवाजा गया। इससे पहले नोएडा प्रदेश में जीरो वेस्ट और जीरो डिस्चार्ज सिटी भी बन चुका है। इस बार नोएडा शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के प्राधिकरण प्रतिबद्ध है, पूर्णजोर प्रयास कर रहा है कि सेवन स्टार रैंकिंग हासिल हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।