Noida News: कार में बैग छोड़ना पड़ा भारी, शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी
नोएडा के थाना फेज तीन इलाके में गढ़ी गोलचक्कर के पास एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर एक लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है। आशंका है कि मदनगीर गिरोह का हाथ है। पीड़ित प्रितेश नुवाल सब्जी खरीदने रुके थे और कार में बैग भूल गए थे जिसमें लैपटॉप क्रेडिट कार्ड और अन्य कीमती सामान थे।

जागारण संवाददाता, नोएडा। सड़क किनारे कार खड़ी कर और उसमें कीमती सामान छोड़कर जाना भारी पड़ सकता है। कार शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने गढ़ी गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर खड़ी कार को न केवल निशाना बनाया बल्कि कार से एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सामान से भरे बैग को भी चोरी कर ले गए।
पीड़ित ने फेज तीन थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। उधर, जिले में फिर से कार शीशा तोड़कर चोरी करने वाले मदनगीर गिरोह का सक्रिय होना बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा बिसरख में प्रितेष नुवाल परिवार संग रहते हैं। नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी कार्यालय में नौकरी करते हैं। वह तीन सितंबर की रात करीब पौने नौ बजे कार से घर जा रहे थे। गढ़ी गोल चक्कर के पास सब्जियों के ठेले देखकर रुक गए।
अपनी कार सर्विस रोड पर खड़ी की और चले गए सब्जी खरीदने, लेकिन जल्दबाजी में आफिस बैग काे साथ लेना भूल गए। वापस लौटने पर कार शीशा टूटा और बैग नहीं मिलने पर वहीं भूल भारी लगी। उन्होंने बैग को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित के मुताबिक बैग में कार्यालय का लैपटाप, पर्स, बैंक का क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, हाथ की घड़ी, इयरफोन एवं आधार कार्ड आदि कीमती सामान था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
कार में नहीं छोड़कर जाएं कीमती सामान
एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से मदद ली जा रही है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थान पर कार खड़ी करने के दौरान उसमें कीमती सामान छोड़कर नहीं जाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।