Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 18 लाख से ज्यादा कारों पर हुआ एक्शन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:32 AM (IST)

    नोएडा में कार चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 2022 से 2025 तक 18.84 लाख से अधिक चालान काटे गए। जागरूकता अभियानों के बावजूद कार चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वालंटियर्स यातायात पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

    Hero Image
    नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी है।

    सुमित शिशोदिया, नोएडा। मैं निकला गड्डी लेके..रस्ते में सब फाटक सब सिग्नल...मैं तोड़ आया। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म का यह गाना जनपद में बस या ट्रक चालकों पर नहीं, बल्कि हाईराइज सोसायटीज में रहने वाले शिक्षित और ग्रेजुएट कार चालकों पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकानें वाली बात है कि सड़कों पर कार से फर्राटा भरकर नियम तोड़ने में पॉश इलाकों के लोगों ने बस, ट्रक और ऑटो चालकों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

    ट्रक, बस ऑर ऑटो के महज 2.56 लाख चालान कटे

    2022 से जून 2025 तक जनपद में 18,84,929 कार चालकों ने विभिन्न तरह से नियमों की धज्जियां उडाईं जबकि मालवाहक और सवारी लेकर चलने वाले महज 2.56 लाख वाहनाें के ही चालान काटे गए हैं।

    यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया,जिसमें दोपहिया वाहन चालकों ने सबसे ज्यादा सबक सीखा। इसका नतीजा ये हुआ है कि हेलमेट पहनकर दोपहिया चलाने वालों चालकों के ग्राफ में काफी तेजी से सुधार हुआ है।

    नियमों की धज्जियां उड़ाने में कार चालक अव्वल

    लेकिन चार पहिया वाहनों से खतरनाक स्टंट, फर्राटा भरने या फिर अन्य तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाने में कार चालकों ने यातायात पुलिस के चालान काटने के रिकॉर्ड में पहले पायदान पर स्थान बना लिया है। यातायात पुलिस ने 2022 में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग या नियम उल्लंघन में 2.53 लाख कार चालकों के चालान काटे थे।

    अगले साल यह आंकड़ा बढ़कर 5.92 लाख से भी ज्यादा बढ़ गया जबकि 2024 में कार चालकों ने सारी हदें पार कर दीं और 6.45 लाख कारों के चालान काटने की कार्रवाई की। हैरानी की बात है कि पाश इलाकों के पढ़े-लिखे लोगों ने अभी भी सबक नहीं लिया और 2025 के शुरुआती छह महीनों में ही खुलकर नियमों की बखियां उधेड़ी।

    नतीजा ये रहा है कि यातायात पुलिसकर्मी 3.93 लाख से ज्यादा वाहनों के चालान काट चुकी है। वहीं, ट्रक और बस चालकों पर कार्रवाई को देखें तो 2022 से जून 2025 तक महज 1.65 लाख चालकों के ही नियम उल्लंघन पर चालान कटे हैं। उधर, सबसे कम आंकड़ा ऑटो चालकों का है। इतने समय में 90 हजार चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

    वालिंटियर्स करते हैं यातायात पुलिस के साथ जागरूक 

    जनपद में प्रति सप्ताह रविवार को सेवन एक्स वेलफेयर एसोसिएशन के वालिंटियर्स यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाते हैं।

    इस अभियान में कार और दोपहिया व अन्य चालकों को नियम उल्लंघन पर रोककर समझाते हैं। उन्हें जीवन का महत्व समझाकर परिवार की अहमियत बताई जाती है। इसका असर यह हुआ कि कार चालकों को छोड़कर अन्य लोगों ने यातायात नियम जानकर अपनी सुरक्षा मजबूत कर ली है।

    यातायात नियम का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान कर रहे हैं। कार चालकों को ज्यादा जागरूक करने पर ध्यान है। प्रत्येक रविवार को वालिंटियर्स के साथ कार चालकों को ट्रैफिक सिग्नल न तोड़ने और सीट बेल्ट लगाने समेत अन्य नियम बताएंगे। - लखन सिंह- डीसीपी यातायात