Noida Accident: दादरी बाइपास पर खड़े ट्रक से टकराई रोजवेज बस, चालक की गई जान; बीते दो महीने में 10 मौतें
बादलपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस की टक्कर से चालक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पिछले दो महीनों में ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। अधिवक्ता सतवीर नागर ने पुलिस प्रशासन से ट्रक चालकों को जागरूक करने की मांग की है ताकि हादसों को रोका जा सके।
संवाद सहयोगी, दादरी। कोतवाली बादलपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस की टक्कर लगने से बस चालक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते पिछले दो माह के अंदर 10 मौत हो चुकी हैं।
पुलिस के अनुसार सुनील कुमार निवासी मैनपुरी ने शिकायत में बताया कि उसका भाई सुधीर कुमार रोडवेज (मैनपुरी डिपो) में संविदा चालक के पद पर कार्यरत था। 26 जून को सुधीर बस को लेकर मैनपुरी से सुबह के समय सवारी लेकर आनंद विहार दिल्ली गया था। 27 जून को बस को वापस दिल्ली से सवारी लेकर मैनपुरी को चला था, रोडवेज बस को लेकर देर रात करीब एक बजे जैसे ही धूम मानिकपुर बादलपुर पर पहुंचा तो एक ट्रक सड़क के किनारे ढाबे के सामने बिना इंडिकेटर व अन्य किसी संकेत के खड़ा था।
अंधेरा होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और रोडवेज बस ट्रक में जा टकराई। सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई को घायलावस्था में सरकारी अस्पताल दादरी ले जाया गया, जहां से इलाज के लिए जिम्स रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पीड़ित भाई ने रविवार को अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पिछले दो माह में ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते हुई घटनाएं
- 21 मई टाटा मैजिक के ट्रक में घुसने से युवती रेनू की मौत।
- 23 मई स्कूटी सवार आजाद की मौत
- 25 मई ई-रिक्शा में ट्रक की टक्कर लगने से पलटकर दबने से महिला आशा देवी की मौत
- 28 मई ढाबे के सामने सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से परिचालक सतबीर की मौत।
- 28 मई ट्रक से कुचलकर दुष्यंत की मौत
- 6 जून को ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दुष्यंत की मौत।
- 27 जून सुबह ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक प्रदीप की कुचलकर मौत।
- 27 जून को रात खड़े ट्रक में टक्कर लगने से रोडवेज बस चालक सुधीर की मौत
ट्रक चालकों की लापरवाही बन रही हादसे का कारण
अधिवक्ता सतवीर नागर ने बताया कि एनएच 34 लालकुआं से दादरी बाइपास पर जगह-जगह ढाबे व चाय की दुकानें खुली हुई हैं।सुबह से ही उनके सामने ट्रकों की लाइन लगी रहती है। कोई ट्रक कब लाइन से निकल के चल दे पता नहीं चलने से हादसे होते हैं। रात में तो और खतरा बढ़ जाता है। वहीं सड़क किनारे स्थित औद्योगिक फैक्ट्री के ट्रकों की पार्किंग सड़कों पर होने से हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन अभियान चलाकर ट्रक चालकों व होटल संचालकों को जागरूक किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।