Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! चार महीने बाद नोएडा की इस सड़क पर फर्राटा भरते दिखेंगे वाहन, 6 लाख लोगों को होगा फायदा

    नोएडा के दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर बने भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद इसे जनता के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क और सेंटर वर्ज का निर्माण भी शुरू हो गया है जिससे इलाके के छह लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

    By Kundan Tiwari Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    नोएडा: भंगेल एलिवेटेड रोड तैयार, जनता को जल्द मिलेगी सौगात। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो चुका है। संभवता 30 अगस्त को मुख्यमंत्री से उद्घाटन के बाद जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

    अब एलिवेटेड रोड के नीचे करीब 4.6 किमी सड़क व सेंटर वर्ज का निर्माण एक साथ मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की ओर से शुरू करावा दिया गया है। निर्माण चार माह के अंदर पूरा लिया जाएगा।

    इसके बाद ऊपर व नीचे आवागम सुगम हो जाएगा, करीब छह लाख से अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एलिवेटेड रोड के प्रत्येक कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान भंगेल, सलारपुर, बरौला, आगाहपुर की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसका सीधा असर यहां के बाजार व कारोबार पर पड़ा। कई बार बाजार एसोसिएशन की ओर से भी प्रदर्शन कर प्राधिकरण अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।

    आग्रह किया गया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से अपना कारोबार संचालित करने में दिक्कत आ रही है। इस पर अब सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है, चार माह में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है।

    तीन वर्ष देरी से चल रही परियोजना

    यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। निर्माण में 608 करोड रुपये खर्च किए जा रहे है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था।

    लूप के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर

    एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाया जाना प्रस्तावित है। सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा।

    इसी तरह सेवन एक्स से फेज टू की ओर से सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए लूप चढ़ाया जाएगा। इसके दूसरी तरफ सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे। इन लूप को बनाने के लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएगा। इसे बनाने में करीब 45 करोड़ खर्च होंगे।

    भंगेल एलिवेटड रोड परियोजना की स्थिति

    • डीएससी रास्ते पर आगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक करीब 4.5 किमी लंबी एलिवेटेड रोड है।
    • निर्माण पर करीब 608.81 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है।
    • अप्रैल 2025 की इसकी डेडलाइन थी, हालांकि अभी इसमें समय लगेगा।
    • निर्माण के बाद एलिवेटेड रोड पर लूप बनाए जाएंगे, अलग से टेंडर जारी होगा।

    भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब नीचे के सड़क को दुरुस्त कराने के लिए सेतु निगम से काम शुरू कराया है। यह काम उनके अनुबंध में शामिल है। चार माह काम खत्म करने को कहा है, हमने उनसे आग्रह किया है कि वह काम तीन माह में पूरा करें।

    अशोक कुमार अरोड़ा, महाप्रबंधक (सिविल), नोएडा प्राधिकरण।