Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाली मंदिर थीम पर सजेगा कालीबाड़ी मंदिर, इको-फ्रेंडली दुर्गा प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:31 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के कालीबाड़ी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के मौके पर विशेष आयोजन हो रहा है। इस वर्ष 25वीं वर्षगांठ पर बंगाली मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है जिसे चंदन नगर की लाइटिंग से सजाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बंगाली कलाकार अन्वेषा दत्ता प्रणय मजूमदार और बॉलीवुड गायक विनोद राठौर भाग लेंगे।

    Hero Image
    शहर में दिखेगी बंगाली मंदिर और चंदन नगर की लाइटिंग की झलक

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा शारदीय नवरात्रि के मौके पर शहर में इस बार बंगाली झलक दिखाई देगी। सेक्टर के पाई एक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर पहली बार पारंपरिक बंगाली मंदिर की थीम पर पंडाल को तैयार किया जा रहा है। पंडाल की शोभा को बढ़ाने के लिए बंगाल की चंदन नगर की पारंपरिक लाइटिंग लगाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालीबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजन कराने वाली ग्रेटर नोएडा शारदीय सांस्कृतिक समिति के महासचिव देबकी घोषाल और समिति उपाध्यक्ष देवर्षि मुखर्जी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बंगाल की फिल्मों में काम करने वाली अन्वेषा दत्ता और बंगाली गायक प्रणय मजूमदार के अलावा बालीवुड के गायक विनोद राठौर और बंगाल के सारे गामा पा... के प्रतिभागी गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बंगाली मंदिर की थीम पर तैयार हो रहे पंडाल को बंगाल के कलाकार तैयार कर रहे हैं।

    इसके अलावा दिल्ली में मां दुर्गा की बनाई जा रही इकोफ्रेंडली प्रतिमा को बंगाल के ही कलाकार तैयार कर रहे हैं। प्रतिमा को करीब 30 फीट ऊंची बनाया जा रहा है। प्रतिमा को बनाने के लिए हल्दी, बंगाल के हुगली नदी की मिट्टी और गुलाब-गेंदा के फूल समेत इको फ्रेंडली रंग का प्रयोग किया जा रहा है। पंडाल में 1500-2000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

    रेडिसन होटल के सदस्य विजेताओं की करेंगे घोषणा

    समिति के कार्यकारी सदस्य कल्याण पाठक ने बताया कि पंचमी के दिन आनंद मेला में घर की महिलाएं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागियों में विजेताओं के निर्णायक मंडल में रेडिसन होटल के सदस्यों को शामिल किया गया है। महोत्सव में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता पारंपरिक गीत-नृत्य और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैठने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही हैं।