Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा अथॉरिटी ने औद्योगिक भूखंडों की योजना की लाॅन्च, जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण ने 12 औद्योगिक भूखंडों की योजना शुरू की है जिनके लिए 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ये भूखंड सेक्टर 7 8 10 80 और 162 में स्थित हैं और इनका आवंटन ई-नीलामी से होगा। सबसे छोटा भूखंड 56 लाख रुपये का और सबसे बड़ा 16 करोड़ रुपये का है। योजना का उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    12 औद्योगिक भूखंड की योजना नोएडा प्राधिकरण ने लांच की।

    जागरण संवाददाता, नोएडा : प्राधिकरण ने सोमवार को 12 औद्योगिक भूखंड की योजना को लाॅन्च कर दिया है, सभी भूखंड 8000 वर्गमीटर से कम के है।

    चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवंटन ई नीलामी के जरिये किया जाएगा। भूखंड योजना से संबंधित जानकारी प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट Noidaauthoriityonline.in पर की जा सकती है।

    नोएडा प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि काफी लंबे से औद्योगिक भूखंड की योजना नहीं आई थी। ऐसे में फेज-1 और फेज-2 में जमीन का सर्वे कराया गया।

    12 औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली है

    इसमें खाली भूखंड को देखा गया। लैंड बैंक बनने के बाद काफी जमीन खाली मिली। हालांकि यह जमीन अलग-अलग सेक्टर में है। ऐसे में अभी 12 औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भूखंड सेक्टर-7, 8,10, 80 और 162 है। सभी सेक्टर पुराने और सड़क मार्ग से बेहतर तरीके से जुड़े है। ऐसे में ई नीलामी के जरिये प्राधिकरण को एक अच्छा राजस्व मिलने की उम्मीद है।

    योजना के तहत सबसे छोटा औद्योगिक भूखंड 111.48 वर्ग मीटर सेक्टर-8 में है, जिसका रिजर्व प्राइज 56 लाख रुपये रखा गया है। सबसे बड़ा भूखंड सेक्टर-162 में 7430 वर्गमीटर का है।

    इसका रिजर्व प्राइज 16 करोड़ है। रिजर्व प्राइज के अनुसार सभी औद्येागिक भूखंडों की अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (ईएमडी) भी अलग-अलग है। योजना में हिस्सा लेने वालों को ईएमडी जमा करनी होगी।

    योजना के तहत औद्योगिक भूखंड की स्थित 

    सेक्टर संख्या एरिया वर्ग मीटर आरक्षित मूल्य (रुपये में) ईएमडी (रुपये में)
    सेक्टर-162 16 ए 7,430 16,16,63,386 1,61,66,339
    सेक्टर-162 16 7,430 15,78,14,241 1,57,81,425
    सेक्टर-80 डी 105, 106, 107 1,350 3,07,73,925 30,77,393
    सेक्टर-80 डी074 668 1,52,27,395 15,22,740
    सेक्टर-80 डी073 892.54 2,03,45,896 20,34,590
    सेक्टर-80 डी068 450 1,00,13,738 10,01,374
    सेक्टर-80 डी067 450 1,00,13,738 10,01,374
    सेक्टर-10 बी071ए 118.95 6,13,765 6,13,765
    सेक्टर-10 बी0518 112.58 58,08,960 5,80,896
    सेक्टर-8 एफ016 1,178.77 6,08,22,764 60,82,277
    सेक्टर-8 एफ133 एफ 111.48 56,11,904 5,61,191
    सेक्टर-7 डी064 405.62 2,041,8,911 20,41,892