Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: सुल्तानपुर में निर्माणाधीन तालाब की धीमी प्रगति देखकर भड़के एसीईओ, कहा- रफ्तार तेज की जाए

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सुल्तानपुर में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब को आकर्षक बनाने और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास क्षतिग्रस्त नाले के निर्माण और सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए। यमुना में जलस्तर बढ़ने से गोवंश को आश्रय स्थल में स्थानांतरित किया गया ।

    Hero Image
    वर्क सर्किल 9 का निरीक्षण करते एसीईओ संजय कुमार खत्री। सौ. नोएडा प्राधिकरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार महाप्रबंधक सिविल एके अरोड़ा के साथ वर्क सर्किल नौ कार्यक्षेत्र का निरीक्षण किया। सुल्तानपुर में निर्माणाधीन तालाब के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की। प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालाब में पाथवे, बैठने की बैंच, सेल्फी प्वाइंट लगाकर स्थानीय जनता के लिए आकर्षक भ्रमण स्थल बनाने को कहा। तालाब का इनलेट व आउटलेट निर्धारित करने को कहा। जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर तालाब के शेष अतिक्रमण को हटवाकर गांव की तरफ तालाब का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

    नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सडक के साथ ब्रिकवर्क से निर्मित मुख्य नाला जगह-जगह क्षतिग्रस्त पाया गया। नाले का निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह सडकों पर गडढे पाए गए।

    सड़कों पर बने सभी गड्ढों को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सेक्टर-135 में गौवंश आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है। यमुना का जल स्तर बढने से बाढ की प्रबल संभावना को देख गोवंश को डूब क्षेत्र से स्थानांतरित करने सेक्टर-135 में 45 मीटर चौडी सडक के साथ ग्रीनबेल्ट में बनाए गए शेल्टर का निरीक्षण किया गया। स्थल पर लगभग 50 गोवंश को स्थानांतरित किया जा चुका था।

    शेष गोवंश को शीघ्र स्थानांतरित करने के लिए परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य को निर्देश दिया। साथ ही शेल्टर में गोवंश के लिए पीने का स्वच्छ पानी एवं पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर वर्क सर्किल नौ व जल खंड द्वितीय के अधिकारी शामिल रहे।

    comedy show banner