नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगे 24 करोड़, पुलिस ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन के नाम पर 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 50 हजार के इनामी रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। रविंद्र और उसके साथियों ने फर्जी कागजात बनाकर एक व्यक्ति से पैसे ऐंठे थे। पीड़ित ने दिसंबर 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस 23 में से 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल 50 हजार के इनामी शातिर को सेक्टर 63 थाना पुलिस ने शनिवार रात को गांव हमीदपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में 23 में से 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा व अपराध शाखा प्रभारी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपित की पहचान ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर हल्दौना गांव के रविंद्र शर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि रविंद्र ने तीन साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर जेवर में एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई थी। सभी ने मिलकर कई भूखंड के फर्जी कागजात तैयार कराए थे।
पीड़ित ने दिसंबर 2023 में दर्ज कराया था मामला
उसके बाद विज्ञापन निकालकर सस्ती दरों पर भूखंड दिलाने का प्रचार प्रसार किया था। एक व्यक्ति को जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे, लेकिन बैनामा नहीं होने से फर्जीवाड़ा उजागर हो गया था। पीड़ित के रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने धमकाना शुरू कर दिया था।
पीड़ित ने दिसंबर 2023 में सेक्टर 63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रविंद्र पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस टीम अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शेष 11 आरोपितों ने गिरफ्तारी पर न्यायालय से स्टे ले रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।