Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, बुधवार से होगी ध्वस्तीकरण की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से सुत्याना गांव के पास ध्वस्तीकरण से होगी। एसडीएम सदर के नेतृत्व में यह अभियान चलेगा जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस भी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने एक समिति गठित की है जो ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट एडीएम वित्त को सौंपेगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण अभियान पुरजोर तरीके से चलाने की जिला प्रशासन की टीम ने तैयारी कर ली है। बुधवार से इसकी शुरुआत होगी। जिला प्रशासन का बुलडोजर इस बुधवार को सुत्याना गांव के पास अवैध निर्माण के खिलाफ गरजेगा।
बुधवार को एसडीएम सदर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस की टीमों के नेतृत्व में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पूरे सप्ताह कार्रवाई का रोस्टर भी तैयार किया है, जिसके आधार पर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तहसील क्षेत्रों में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।
एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के सुत्याना गांव में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रविधानों के तहत 27 अगस्त दाोपहर तीन बजे अवैध निर्माण के खिलाफ गाटा संख्या 721, 722, 723 और 724 पर विकसित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।
डीएम ने गठित की समिति
जिलाधिकारी ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए समिति भी गठित की है, जिसमें एसडीएम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक, सहायक पुलिस आयुक्त, सहायक अभियंता यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक सिचाई विभाग समेत स्थानीय तहसीलदार को शामिल किया गया है।
सभी सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी टीमों और पर्याप्त संसाधनों के साथ निर्धारित समय पर मौके पर तैनात रहे व ध्वस्तीकरण के कार्य में सहयोग करें।
एडीएम वित्त को सौंपनी होगी कार्रवाई की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा है कि ध्वस्तीकरण के कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट एडीएम वित्त को सौंपने होगी और एडीएम वित्त तीनों तहसील क्षेत्रों की कार्रवाई की रिपोर्ट हर शुक्रवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
किस दिन कहां चलेगा बुलडोजर?
- दादरी तहसील क्षेत्र- हर मंगलवार।
- सदर तहसील क्षेत्र- हर बुधवार।
- जेवर तहसील क्षेत्र - हर बृहस्पतिवार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।