Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट खरीदारों के आक्रोश के आगे फीकी पड़ी गर्मी, अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बच्चों के संग किया प्रदर्शन

    ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली परियोजना के फ्लैट खरीदारों ने रिसीवर ऑफिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। रद्द किए गए फ्लैट्स और स्टाफ के दुर्व्यवहार के विरोध में खरीदार एकजुट हुए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है लेकिन रिसीवर ऑफिस से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। खरीदारों ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से फ्लैट रद्द किए जा रहे हैं जिसके खिलाफ वे जंतर-मंतर तक लड़ाई लड़ेंगे।

    By Ajab Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    फ्लैट खरीदारों के आक्रोश के आगे फीकी पड़ी गर्मी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। आम्रपाली की परियोजना में रिसीवर ऑफिस के द्वारा रद किए गए फ्लैट, स्टाफ के दुर्व्यवहार व मनमानी के विरोध में फ्लैट खरीदारों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। फ्लैट खरीदार अपने बुजुर्ग माता पिता, पत्नी व बच्चों के संग कोर्ट रिसीवर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम लोगों ने भी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। जिस पर कोर्ट रिसीवर ने मामले को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया था, लेकिन समय बीतता जा रहा है। हर बार रिसीवर आफिस विजिट करने का झूठा आश्वासन देकर चलता कर देता है।

    मॉनिटरिंग होने के बाद भी मनमाने तरीके से लोगों के फ्लैट रद किए

    प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे फ्लैट खरीदार दीपांकर कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम्रपाली परियोजना की मॉनिटरिंग होने के बाद भी मनमाने तरीके से लोगों के फ्लैट रद कर दिए। जिन लोगों के फ्लैट रद किए गए उनमें ऐसे लोग भी शामिल है जिन्होंने फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान कर दिया है। कुछ ऐसे लोग है जो 80 से 90 प्रतिशत तक का भुगतान कर चुके हैं।

    लंबा इंतजार करने के बाद अब फ्लैट खरीदारों को पता चल रहा है कि उनकी यूनिट को कैंसिल कर दिया गया। जो सरासर अन्याय है। खरीदारों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि आम्रपाली फ्लैट खरीदारों की लड़ाई जंतर-मंतर तक लड़ी जाएगी।