Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में बिजली संकट होगा दूर, 96 करोड़ से बिजली की 446 परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:03 PM (IST)

    नोएडा में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 96.60 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस बजट से 446 परियोजनाओं को गति मिलेगी जिसमें नए उपकेंद्रों का निर्माण और पुरानी लाइनों का नवीनीकरण शामिल है। नोएडा न्यूज़ के अनुसार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा स्वीकृत इस बजट से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और बिजली कटौती की समस्या कम होगी।

    Hero Image
    पुरानी लाइनों के नवीनीकरण कर विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 96.60 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी है। इस बजट से विद्युत निगम की 446 परियोजनाओं को गति दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए उपकेंद्रों के निर्माण, विद्युत लाइनों की स्थापना, खंभों की मरम्मत, और पुरानी लाइनों के नवीनीकरण कर विद्युत व्यवस्था में सुधार का कार्य किया जाएगा। बढ़ती बिजली खपत को लेकर शहर में सुधार में कार्य पर जोर दिया जा रहा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की ओर से मंजूर किए गए 96.60 करोड़ रुपये के बजट को मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है।

    बिजली ढांचे को उन्नत करने पर होगा फोकस

    अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने बताया कि इस बजट के तहत नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली ढांचे को उन्नत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बजट से न केवल नए उपकेंद्र स्थापित होंगे, बल्कि पुरानी और जर्जर लाइनों को भी दुरुस्त करेंगे, ताकि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट न आए।

    विभिन्न हिस्सों में बिजली खंभों की स्थापना, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, और भूमिगत केबलिंग जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुचारु करने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से न केवल बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या भी कम होगी। टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और तेजी से पूरा करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

    स्वीकृत कुछ महत्वपूर्ण परियोजना और आवंटित बजट

    • 33/11 केवी दो नए उपकेंद्रों के निर्माण -27.40 करोड़
    • 11/4 केवी लाइन का निर्माण व बाइफरेकेशन -11.05 करोड़
    • 33/11 केवी उपकेंद्रों के सुदृढीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्य -17.58 करोड़
    • 33 केवी लाइन के सुदृढीकरण का काम - 3.77 करोड़
    • एलटी लाइन के जर्जर तार बदलने व सुदृढीकरण के काम-7.15 करोड़ आदि।
    • कुल 446 कामों के लिए स्वीकृत 96.60 करोड़ रुपये।