नोएडा में प्राधिकरण के इस कदम से सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें पूरा अपडेट
ग्रेटर नोएडा में 1200 करोड़ रुपये की लागत से 174 एकड़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा जिससे 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण द्वारा जारी योजना में तीन कंपनियों ने आवेदन किया है जिन्होंने मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुति दी। अंतिम निर्णय जल्द ही समिति द्वारा लिया जाएगा। इससे क्षेत्र में उद्योगों के लिए माल ढुलाई आसान हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पांच हजार युवाओं के लिए रोजगार के जल्द अवसर मिलेंगे। 1200 करोड़ की लागत से 174 एकड़ में विकसित होने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए कंपनी चयन जल्द हो जाएगा।
प्राधिकरण की ओर से मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिए निकाई गई योजना में तीन कंपनियों ने आवेदन किया है।
मुख्य सचिव एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चेयनमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के सभागार में हुई बैठक में परियोजना की समीक्षा के साथ तीनों आवेदक कंपनियों की ओर से प्रस्तुतिकरण किया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क के लिए 23 मई को योजना लांच की थी। इसमें आवेदन के लिए 23 जून अंतिम तिथि थी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा टू स्थित भूखंड के लिए तीन कंपनियों, सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड और इंपेजर लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किए हैं।
मुख्य सचिव ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में इन तीनों कंपनियों का प्रस्तुतिकरण देखा। इस पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव और नोएडा -ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित समिति लेगी।
करीब 174 एकड़ एरिया के भूखंड पर लाजिस्टिक पार्क विकसित होने से 1200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उद्योगों के लिए माल ढुलाई आसान हो जाएगी।
बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम, यीडा के सीईओ आरके सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव, यीडा के ओएसडी शैलेंद्र कुमार भाटिया, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएन प्लानिंग लीनू सहगल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।