Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा के 47 किसानों को मिला प्लॉट, खुशी से झूम उठे अन्नदाता; ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुआ ड्रा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:41 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिरसा गांव के 47 किसानों को 6% आबादी भूखंड आवंटित किए। भाजपा जिलाध्यक्ष और प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रा हुआ जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। किसानों को लंबे समय से भूखंड मिलने का इंतजार था जिसके लिए उन्होंने सीईओ से गुहार लगाई थी। अधिकारियों ने जल्द आवंटन पत्र जारी करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में ड्रा के दौरान मौजूद अधिकारी। सौ. प्राधिकरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के 47 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड मिल गया है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ सुमित यादव और ओएसडी जितेंद्र गौतम के समक्ष समान आकार वाले इन भूखंडों का ड्रा कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सिरसा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे। इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी।

    सीईओ ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

    सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए। नियोजन विभाग से इन भूखंडों को नियोजित करने के तुरंत बाद छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से सोमवार को 47 भूखंडों का ड्रा कराया गया।

    भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन किसानों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे और तय समय सीमा में लीज डीड की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी।

    सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है। सिरसा की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner