नोएडा में 372 परिवारों को मिलेगा अपना घर, इस दिन इन लाभार्थियों के खाते में आएगी पहली किस्त
ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत 372 परिवारों को घर मिलेगा। डूडा विभाग को 884 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से आय सीमा के कारण कई अपात्र पाए गए। विधवा दिव्यांग अल्पसंख्यक और कम आय वाले परिवार प्राथमिकता में हैं। योजना 2029 तक लागू है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थियों के खातों में जल्द ही पहली किस्त आएगी।

गजेंद्र पांडेय, ग्रेटर नोएडा। धूप, बारिश और सर्दी में खुले आसमान के नीचे दिन-रात गुजारने वाले 372 परिवारों का घर का सपना जल्द पूरा होगा। इनका चयन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 में हुआ है। बजट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही इन लाभार्थियों के बैंक खातों में मकान बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में धनराशि आने की उम्मीद है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी डूडा विभाग के पास है। विभाग को अब तक ऑनलाइन माध्यम से 884 आवेदन प्राप्त हुए थे। सत्यापन में 372 आवेदक पात्र पाए गए।
इनमें से 240 लाभार्थियों की सूची और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) शासन को भेज दी गई है। शेष 140 की सूची और डीपीआर तैयार की जा रही है। फिलहाल अब तक प्राप्त आवेदनों में से 502 आवेदक सत्यापन में अपात्र पाए गए। अपात्र होने का कारण यह था कि अधिकांश की वार्षिक आय योजना में निर्धारित छह लाख से अधिक थी। कुछ आवेदक योजना में तय अन्य पात्रता पूरी नहीं करते थे। इस कारण उनके आवेदन खारिज कर दिए गए।
इन्हें मिलेगी योजना में प्राथमिकता
योजना में विधवा, अविवाहित महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, पीएम स्व-निधि योजना में लाभान्वित स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के श्रमिक, झुग्गी-झोपड़ियों और चालों में रहने वाले परिवार शामिल हैं।
जानिए कितनी वार्षिक आय वाले हैं योजना के पात्र
योजना के लिए मध्यम वर्गीय परिवार जिनकी अधिकतम वार्षिक आय नौ लाख रुपये, निम्न वर्गीय परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन से छह लाख रुपये तथा कमजोर वर्ग के परिवार जिनकी अधिकतम वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक हो, पात्र होंगे। पूर्व में केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना में आवास उपलब्ध न कराया गया हो।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 पूरे पांच साल यानी 2029 तक लागू रहेगी। पात्र आवेदक मोबाइल फोन या जन सुविधा केंद्र से पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में आवेदक को परिवार के सदस्यों का आधार विवरण, बैंक खाते का विवरण, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के साथ जमीन के कागजात भी जमा करने होंगे। अब तक प्राप्त आवेदनों के सत्यापन में पात्र पाए गए 372 लाभार्थियों का चयन कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
-वेद प्रकाश पांडेय, प्रभारी अधिकारी डूडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।