Noida Corona Cases: नोएडा में 20 दिन में 282 ने कोरोना को हराया, 71 मरीज कर रहे घर पर बचाव
Noida Corona Cases गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 दिनों में 354 में से 282 संक्रमितों ने सावधानी और हौसले से कोरोना को हराया है। केवल दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 71 होम आइसोलेशन में हैं। डॉक्टर टीकम सिंह ने लोगों को न घबराने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। एनसीआर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गौतमबुद्धनगर में कोरोना योद्धाओं से राहत की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 20 दिन के अंदर जनपद में 354 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
इनमें से 282 योद्धाओं ने सावधानी, सतर्कता और अपने हौसलों से संक्रमण को हरा दिया है। वहीं, 71 मरीज होम आइसोलेशन से बचाव कर रहे हैं। उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बिल्कुल भी न घबराने की अपील की है।
उनका कहना है कि जिले के संक्रमितों में सिर्फ कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद वह बिल्कुल भी घबराए नहीं और पुरानी गाइडलाइन का अनुसरण कर कुछ समय में ही ठीक हो गए। इसमें सबसे जरूरी है कि बाहर जाते समय मुंह पर मास्क लगाए। दो गज की दूरी व डॉक्टर की सलाह पर नियमित उपचार के साथ-साथ बचाव के लिए सैनिटाइजेशन करना जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े देखे तो 354 मरीजों में से 282 ने संक्रमण को हरा दिया है। उसके अलावा दो मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनमें अन्य बीमारियों के भी संक्रमण है जिसका प्रभाव ज्यादा हुआ है।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना से ठीक होने वाले का आंकड़ा ज्यादा
राहत की बात यह है कि कोरोना योद्धाओं ने घर में रहकर ही अपना इलाज किया और डॉक्टर के संपर्क में रहे। अब जनपद में सिर्फ 71 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक होने के लिए संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनसे लगातार संपर्क में है। इससे उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।