Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों का नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना हुआ पूरा, यीडा ने निकाली थी आवासीय भूखंड योजना

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट के पास 276 लोगों का घर का सपना सच हुआ। यीडा की आवासीय योजना में ड्रा के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया गया। सफल आवेदकों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है और असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि वापस की जाएगी। सफल आवेदकों को जल्द ही आवंटन पत्र भेजे जाएंगे।

    Hero Image
    यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ के दौरान उपस्थित लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक अपने घर का 276 लोगों को सपना हकीकत बन गया। यीडा की आवासीय योजना में 276 भूखंडों के आवंटन के लिए शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा प्रक्रिया संपन्न हुई। आवेदकों के नाम व भूखंड संख्या की पर्ची निकाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने नाम की पर्ची निकलने पर आवेदक खुशी से झूम उठे। यीडा ने सफल आवेदकों की सूची अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी है। असफल आवेदकों को 48 घंटे में पंजीकरण राशि वापस करने का दावा किया है। इसके साथ ही सफल आवेदकों को एक सप्ताह में आवंटन पत्र भेज दिए जाएंगे।

    यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 18 में 276 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। दो सौ वर्गमीटर भूखंड की योजना में प्राधिकरण को कुल 54289 आवेदन मिले थे।

    जांच में 87 आवेदन ऐसे मिले, जिसमें दो या दो से अधिक आवेदन के लिए एक ही खाते का उपयोग किया गया था। इन खातों से मिलने वाले आवेदनों में एक-एक को छोड़कर अन्य को निरस्त कर दिया गया। ड्रा में कुल 54225 आवेदकों को शामिल किया गया।

    ड्रा में शामिल होने से लिए सैकड़ों लोग इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे थे। हालांकि प्राधिकरण की ओर से ड्रा प्रक्रिया के सजीव प्रसारण के लिए दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल समेत अन्य माध्यम पर व्यवस्था की गई थी। स्कूली छात्रों ने आवेदक व भूखंड संख्या की पर्ची निकालकर आवेदकों की किस्मत का फैसला किया।

    ड्रॉ प्रक्रिया की शुरुआत आरक्षित श्रेणी में मिले आवेदन से हुई। किसान श्रेणी में अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों के लिए आरक्षित 10 भूखंड के लिए 95 आवेदकों थे।

    वहीं सामान्य दिव्यांग श्रेणी कृषक श्रेणी में दो भूखंड के सापेक्ष आठ आवेदक और सामान्य किसान श्रेणी में 36 भूखंडों के सापेक्ष 412 आवेदकों की किस्मत का फैसला हुआ।

    सामान्य वर्ग में दिव्यांगों के लिए 11 भूखंडों 459 आवेदनों के बीच ड्रा हुआ। सामान्य श्रेणी के 217 भूखंडों के लिए 53251 आवेदक थे। स्कूल के बच्चों ने उनके नाम की पर्ची निकाली। करीब डेढ़ बजे ड्रॉ प्रक्रिया समाप्त हो गई।

    हालांकि सामान्य वर्ग के लिए ड्रॉ शुरू करने से पहले आवेदकों से पर्ची का सत्यापन कराने के दौरान उनके बीच नोकझोंक हुई, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें शांत करा दिया।

    ड्रा प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, अजय शर्मा, जीएम वित्त अशोक कुमार सिंह, जीएम परियाेजना राजेंद्र भाटी, तहसीलदार मनीष सिंह की समिति गठित की गई थी। इसके साथ ही वीडियोग्राफी व फोटो ग्राफी कराई गई।

    उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश अल्लाह रहम, न्यायाधीश अनिरुद्ध सिंह व न्यायाधीश भंवर सिंह पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सफल आवेदकों की सूची यीडा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। असफल आवेदकों को 48 घंटे में पंजीकरण राशि वापस कर दी जाएगी। जो आवेदक सफल रहे हैं, उन्हें एक सप्ताह में आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।