ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल यूनिट के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, हजाराें युवाओं को मिलेगा नौकरी
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 242 औद्योगिक इकाइयों का निर्माण चल रहा है जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्राधिकरण आवंटियों को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है जिसके परिणामस्वरूप पिछले एक महीने में 11 नई इकाइयों का निर्माण शुरू हुआ है। अब तक 3000 से अधिक भूखंड आवंटित किए गए हैं जिनमें से 15 इकाइयां क्रियाशील हैं।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक साल में हजाराें युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। करीब ढाई सौ इकाईयों का निर्माण चल रहा है। एक से डेढ़ साल में इन इकाईयों में उत्पादन शुरू जाएगा।
औद्योगिक इकाईयों की बसावट तेज करने के लिए आवंटियों से कार्ययोजना मांगने और निर्माण कार्य शुरू करने के लिए दबाव देने के प्रयास सफल नजर आ रहे हैं। । एक माह के दौरान 11 नई इकाईयों का निर्माण शुरू हुआ है। आठ इकाईयों को इंडस्ट्री एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
यमुना प्राधिकरण ने 2013 में पहली औद्योगिक भूखंड योजना निकाली थी। तब से लेकर अब तक प्राधिकरण तीन हजार से अधिक औद्योगिक भूखंडों का आवंटन कर चुका है, लेकिन 12 वर्षों में महज 15 इकाईयां भी क्रियाशील हो पाई हैं।
लीजडीड और कब्जा मिलने के बावजूद औद्योगिक इकाईयों का निर्माण करने में आनाकानी कर रहे आवंटियों पर शिकंजा कसते हुए यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह ने उनके साथ बैठक कर निर्माण की कार्ययोजना मांगने की प्रक्रिया शुरू की थी।
प्राधिकरण की सख्ती के कारण इकाईयों के निर्माण में तेजी आना शुरू हो चुकी है। औद्योगिक सेक्टर में पिछले एक माह के दौरान 82 इकाईयों का निर्माण छत के स्तर तक पहुंच गया है। जबकि जुलाई में यह संख्या 64 थी। 46 इकाईयों की नींव का काम चल रहा है। जबकि 43 इकाईयों का काम नींव तक पूरा हो चुका है। जुलाई में 181 के सापेक्ष अगस्त में निर्माणाधीन इकाईयों की संख्या 242 पहुंच गई है।
15 क्रियाशील इकाईयों में आठ का पंजीकरण
इकाईयों के क्रियाशील होने के साथ उनका इंडस्ट्री एक्ट के तहत पंजीकरण भी कराया जा रहा है। यीडा में 15 इकाईयां क्रियाशील हैं। इसमें आठ का इंडस्ट्री एक्ट के तहत पंजीकरण हो चुका है। जुलाई में इनकी संख्या तीन थी।
औद्योगिक इकाईयों के निर्माण में तेजी आई है। मौजूदा समय में 242 इकाईयों का निर्माण चल रहा है। एक से डेढ़ माह में इन इकाईयों में उत्पादन शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। आवंटियों भूखंडों पर औद्योगिक इकाईयों के निर्माण के लिए आवंटियों के साथ बैठक कर उन्हें कार्य शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।