Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में 12वीं के छात्र ने बिल्डिंग से लगाई छलांग, माता-पिता के तलाक से डिप्रेशन में था किशोर

    ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के माता-पिता का तलाक हो गया था और पिता की दूसरी शादी के बाद से वह मानसिक अवसाद में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक कृष्व खत्री अजनारा डेफोडिल सोसायटी का निवासी था।

    By Ajab Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। मानसिक अवसाद के चलते एक 17 वर्षीय छात्र ने थाना नालेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 मे स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है की छात्र के माता-पिता के बीच तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। इस बात से वह अवसाद में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना नालेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि एनपीएक्स टावर बिल्डिंग के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गौरव ने 23 अगस्त की देर रात को पुलिस को सूचना दी की उनकी बिल्डिंग की छत से कूदकर किसी ने आत्महत्या कर ली है।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक लड़का मृत अवस्था में पड़ा है। उसका सिर नीचे गिरने की वजह से पूरी तरह से फट गया था। जांच की गई तो पता चला कि मृतक का नाम कृष्व खत्री है।

    वह अजनारा डेफोडिल सोसायटी सेक्टर 137 में रहता था। उसकी उम्र 17 वर्ष है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। छात्र के माता-पिता का पूर्व में तलाक हो चुका है। पिता ने किसी अन्य महिला से शादी कर ली है। कृष्व अकेला था, इस वजह से वह अवसाद में रहने लगा था। पुलिस को आशंका है कि इसी अवसाद के चलते उसने आत्महत्या की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।