नोएडा में बनेंगे 100 से ज्यादा ऑटो स्टैंड, यात्रियों को होगी सुविधा; जाम की समस्या भी होगी खत्म
नोएडा में यात्रियों की सुविधा और जाम की समस्या को कम करने के लिए 100 से अधिक ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे। परिवहन विभाग यातायात पुलिस और प्राधिकरण मिलकर सर्वे कर रहे हैं। ऑटो यूनियन की मांग पर नए स्टैंड और पिक एंड ड्राप प्वाइंट बनाए जाएंगे। इससे ऑटो की अव्यवस्थित स्थिति में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 100 से अधिक ऑटो स्टैंड बनेंगे। सर्वे कार्य इसके लिए चल रहा है। परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और प्राधिकरण मिलकर सर्वे कार्य कर रहे हैं।
प्रत्येक रूट पर सवारियों को बैठाने और उतारने के केंद्र भी होंगे। इनसे यात्रियों को ऑटो मिलने में सुविधा होगी। जगह-जगह खड़े ऑटो से बन रही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इनमें वे रूट भी शामिल हैं, जिनका हाल ही में पुलिस ने रूट निर्धारण किया था।
दरअसल, कुछ दिन पहले डीसीपी ट्रैफिक और परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक की थी। बैठक में जिले में ऑटो स्टैंड और सवारियों को बैठाने और उतारने के केंद्र की आवश्यकता को जरूरी बताया था। साथ ही अभी हाल ही में ऑटो यूनियनों ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था ऐसे में इसे लेकर काम शुरू किया जा रहा है।
हाल ही में प्रदर्शन करने वाले नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि यूनियन से जुड़े लोगों ने नोएडा और सूरजपुर में सर्वे किया था। इसमें पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए 27 रूट के अलावा अन्य रूटों पर ऑटो दौड़ाने, नए ऑटो स्टैंड बनने और पिक एंड ड्राप प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। इनकी सूची सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक को सौंपी गई है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि जिले में कुछ ऑटो स्टैंड हैं, लेकिन वे पुराने हो चुके हैं। नए ऑटो स्टैंड की जरूरत एसोसिएशन ने बताई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इसके बनने से ऑटो की अव्यवस्थित स्थिति व्यवस्थित हो सकेगी। सेक्टर-37, झुंडपुरा, कालिंदी कुंज, सेक्टर-125 एमिटी, अट्टापीर, माडल टाउन, सेक्टर 12-22-56, सूरजपुर, छिजारसी, पर्थला गोलचक्कर, सेक्टर-52, एकमूर्ति गोलचक्कर, बिसरख हनुमान मंदिर आदि। जिले में 25 हजार से ज्यादा ऑटो पंजीकृत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।