ड्यूटी से गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों की पोल खोलेगा 'चक्रव्यूह', सीनियर अधिकारियों तक पहुंचेगी सूचना
ड्यूटी के समय अपनी जगह से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं होगी। पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अब अपनी जगह छोड़ कर कहीं नहीं जा सकेंगे। उन्होंने यदि ऐसा किया तो कार्यालय में बैठे उनके वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी तुरंत भनक लगा जायेगी। मुंबई के केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छह छात्रों ने चक्रव्यूह एप तैयार किया है जिसकी मदद से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ड्यूटी के समय अपनी जगह से नदारद रहने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं होगी। पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अब अपनी जगह छोड़ कर कहीं नहीं जा सकेंगे। उन्होंने यदि ऐसा किया तो कार्यालय में बैठे उनके वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी तुरंत भनक लगा जायेगी।
मुंबई के छात्रों ने बनाया ऐप
नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में चल रहे साइबर सुरक्षा हैकाथान कवच 2023 में मुंबई के केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छह छात्रों ने चक्रव्यूह एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी।
आपात स्थिति में कर सकेंगे संवाद
इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिसकर्मियों से किसी भी आपात स्थिति में संवाद भी कर सकेंगे। टीम के सदस्य हर्षल देव ने बताया कि कई बार देखने में आता है कि वीवीआईपी कार्यक्रम में पुलिस वाले लगाई गई जगह से गायब हो जाते हैं और इसकी किसी को जानकारी भी नहीं देते हैं, लेकिन इस एप की सहायता से तुरंत पता चल जाएगा कि कब और कितनी देर तक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब रहे।
इस एप में लोकेशन नियर फील्ड कम्युनिकेशन,जीपीएस,ब्लूटूथ लो एनर्जी और क्यूआर कोड से ली जा सकेगी।
इस एप की सहायता से पुलिसकर्मी वरिष्ठ अधिकारियों को किसी भी परेशानी से अवगत करा सकेंगे। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिसकर्मी अपने अधिकारियों को दे पाएंगे। हर्षल देव ने बताया कि इस एप को तैयार करने में साइबर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।