Swachh Survekshan 2022: पहली बार इंदौर की जगह देशभर में नोएडा के माडल को किया गया पसंद
Swachh Survekshan 2022 सीवरेज सफाई को लेकर सुरक्षा मित्रों के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा मानकों के साथ नलकूप व जलाशय पर तैयार कराई गई पेंटिंग को स्वच्छ सर्वेक्षण कैंपेन के नेशनल ट्विटर पेज पर शामिल किया है।

नोएडा [कुंदन तिवारी]। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण का जन स्वास्थ्य व जल खंड विभाग के प्रयासों को सफलता मिलती दिख रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर (एमओएचयूए) ने पहली बार इंदौर की जगह नोएडा के साफ सफाई माडल को पसंद किया। प्रतिभाग करने वाले तमाम शहरों को सीवरेज सफाई में जिन सुरक्षा मानकों के तहत नोएडा में काम काज किया जा रहा है, उसको अमल में लाने को कहा है।
सीवरेज सफाई को लेकर सुरक्षा मित्रों के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा मानकों के साथ नलकूप व जलाशय पर तैयार कराई गई पेंटिंग को स्वच्छ सर्वेक्षण कैंपेन के नेशनल ट्विटर पेज पर शामिल किया है। नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने 22 मार्च को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सीवरेज सफाई को लेकर सुरक्षा मित्रों के लिए किस प्रकार के सुरक्षा मानकों के साथ काम किया जा रहा है, इसकी पेंटिंग एक दर्जन से अधिक नलकूप व जलाशय पर तैयार कराई थी। इसकी फोटो को नोएडा के आफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट किया।
इस ट्विट में सेंट्रल पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग आर्गेनाइजेशन (सीपीएचईईओ) भी शामिल रहा। 29 मार्च को मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर (एमओएचयूए) ने नोएडा प्राधिकरण के ट्विट को रिट्विट किया। 30 मार्च को स्वच्छ सर्वेक्षण कैंपेन के नेशनल ट्विटर पेज पर शामिल कर लिया।
अब अधिकारी नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल आने की उम्मीद कर रहे, लेकिन शहरवासियों को उनका साथ नहीं मिल पा रहा है। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए सिटीजन फीड बैक में लोग रुचि नहीं दिखा रहे है। पिछले वर्ष 5.5 लाख लोगों ने सिटीजन फीड बैक दिया था, लेकिन इस बार अब तक 1.5 लाख लोगों ने ही फीड बैक दिया है। समय सिर्फ 30 अप्रैल तक शेष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।