Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी से बोले नोएडा MLA, अधिकारियों को निर्देशित कर धारा 10 को रद कराया जाए; किसानों का मुद्दा भी उठाया

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:12 AM (IST)

    नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष 3500 आवंटियों को धारा 10 का नोटिस जारी करने का मुद्दा उठाया और इसे रद्द करने की मांग की। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर भी बात की। प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था जिसके बाद शहर में विरोध हुआ। विधायक ने शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    नोएडा विधायक ने धारा 10 नोटिस का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। विधायक पंकज सिंह ने नोएडा में 3500 आवंटियों को धारा 10 का नोटिस देने का मामला लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि यह रद्द होने चाहिए।

    किसानों के मुद्दों को भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया गया प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले आवंटियों को नोटिस भेज कर कहा था कि 15 दिन में अपने फ्लैट में कवर किए गए बालकनी, छत समेत अन्य स्थान से अतिक्रमण हटाकर धारा 10 का निस्तारण करवा ले। अन्यथा उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद शहर में प्राधिकरण के खिलाफ विरोध का स्वर मुखर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत नोएडा विधायक पंकज सिंह के पास पहुंची। उन्होंने इस समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने का आश्वासन दिया। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नोएडा विधायक पंकज सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए धारा 10 के नोटिस को लेकर विस्तार से चर्चा की।

    उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वह आवंटित छोटे आवासीय भवनों में धारा-10 का नोटिस देना बंद करे। इससे जनता में सरकार के प्रति अविश्वास व्याप्त हो रहा है। अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि जल्द से जल्द न्यायसंगत नीति बनाकर संपूर्ण धारा 10 का निस्तारण कर शहरवासियों की समस्या का समाधान करे।

    इस दौरान उन्होंने नोएडा के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया, जिससे नोएडा के किसानों को उनका हक समय पर दिलाया जा सके। नोएडा सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान और कला संकाय के अनुपलब्ध विषयों एवं स्नातक स्तर पर एलएलबी की कक्षाओं का संचालन करने का आग्रह किया।

    सोहरखा जाहिदाबाद में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना कराने को कहा, अवगत कराया कि यहां पर विद्यालय के लिए जमीन आरक्षित की जा चुकी है। इसके बाद

    विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कुछ अन्य जनहित और प्रदेश के कई राजनीतिक विषयों पर विस्तार से सार्थक चर्चा की। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुनकर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।