Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Metro: कार्ड एक और काम अनेक! ऐसी सुविधा लेकर आ रहा NMRC, यात्रियों को होंगे कई बड़े फायदे

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 08:31 PM (IST)

    Noida Metro मेट्रो यात्रियों के लिए एनएमआरसी एनसीएमसी जैसी सुविधा लेकर आ रहा है। जिसके जरिए यात्री एक कार्ड से कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जैसे मेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेट्रो, बस, टोल और शापिंग सहित इन कामों के लिए सिर्फ एक कार्ड

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एनएमआरसी) मुसाफिरों के लिए नेशनल कामन मोबेलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लाने की तैयारियों में जुट गया है। इस कार्ड के जरिये मेट्रो, बस, उपनगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग और शापिंग आदि का भुगतान कर सकते हैं। यह सेवा अभी दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर एनएमआरसी प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने एसबीआइ के साथ बैठक की थी, जिसमें निर्देश दिया कि जो भी काम बचा है उसका रिव्यू कर उसे पूरा किया जाए। मुसाफिरों को दिया गया कार्ड एनसीएमसी कार्ड ही है, लेकिन अभी वे सिर्फ इस कार्ड से सफर कर सकते है।

    इसमें सभी सुविधा है लेकिन उसे शुरू नहीं किया जा सका है। जल्द ही इसे मुसाफिरों के शुरू कर दिया जाएगा। इससे बड़ा फायदा डीएमआरसी और एनएमआरसी दोनों मेट्रो में एक ही कार्ड से सफर किया जा सकेगा। अभी दोनों के लिए अलग-अलग कार्ड और टोकन लेना पड़ता है।

    रुपे कार्ड की तरह होगा प्रयोग

    वन नेशन-वन कार्ड का प्रयोग रुपे कार्ड की तरह किया जाता है। सरकार द्वारा देश के नागरिकों की यात्रा संबंधी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए वन नेशन-वन कार्ड योजना को जारी किया गया है। कभी-कभी यात्रा के समय बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे-खुले पैसे न होने की वजह से भागा दौड़ी या कई बार पैसों की चोरी हो जाती है या मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।

    इन सभी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने नेशनल कामन मोबेलिटी कार्ड को लांच किया है। इस कार्ड के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के साथ नागरिकों के समय की भी बचत होगी।

    • यह होगा फायदा-

    • एनसीएमसी के माध्यम से बहुत सी सेवाओं जैसे- मेट्रो, बस, उपनगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग रिटेल
    • सेवा आनलाइन का लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं।
    • कार्ड के माध्यम से आनलाइन भुगतान व राशि भी निकाले जा सकते हैं।
    • एमसीएमसी भारत के 25 बैंकों में उपलब्ध करवाया गया है।
    • जल्द ही वन नेशन वन कार्ड बनाने के लिए पोर्टल भी लांच किया जा सकता है।
    • लोकल ट्रेन सेवाओं, बस सेवाओं, आदि का लाभ एनसीएमसी के माध्यम से ले सकते हैं।
    • कार्ड में कैश बैक का आफर भी प्राप्त होगा।
    • एनसीएमसी के माध्यम से नागरिक किसी भी राज्य की मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं।