ग्रेटर नोएडा में 350 एकड़ में डेवलप होगा मेडिकल डिवाइस पार्क, कर्मचारियों के लिए क्या होगा खास?
नोएडा के मेडिकल डिवाइस पार्क में कर्मचारियों के लिए जिम बैंक जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इन सुविधाओं पर 1425.52 लाख रुपये खर्च होंगे। यीडा ने कंपनी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्क 350 एकड़ में फैला होगा जिसमें से 89 प्लॉट आवंटित हो चुके हैं। 23 आवंटियों ने लीजडीड कराई है। जनवरी में पार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) में चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के साथ कर्मचारियों की सेहत बनाने के इंतजाम भी होंगे। जिम समेत अन्य सुविधाओं के विकास के लिए यीडा ने कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू की है।
सुविधाओं के विकास पर 1425.52 लाख रुपये खर्च होंगे। कंपनी को डेढ़ साल में सुविधाओं का विकास करना होगा। जनवरी में मेडिकल डिवाइस पार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है।
23 आवंटियों ने कराई प्लॉट की लीजडीड
केंद्र सरकार के सहयोग से यीडा के सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहा है। इसे 350 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। एमडीपी में कुल 254 प्लॉटों में 89 का आवंटन हो चुका है। इसमें से 23 आवंटियों ने प्लॉट की लीजडीड कराई है। जबकि दस आवंटी मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद सात ने फैक्ट्री का निर्माण भी शुरू कर दिया है।
प्रशासनिक कक्ष बनकर तैयार हो चुका है। मेडिकल डिवाइस निर्यात संवर्धन परिषद ने प्रशासनिक भवन में कार्य करना भी शुरू कर दिया है। मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित फैक्ट्री में कम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुविधाएं विकसित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यीडा इसके लिए कंपनी चयन कर रही है।
चयनित कंपनी सुविधाओं का ढांचा विकसित करेगी। इसके साथ ही सड़क कार्य के लिए 5 वर्ष और अन्य कार्यों के लिए 12 माह रखरखाव की जिम्मेदारी भी होगी। यीडा ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि इस माह विकासकर्ता कंपनी का चयन कर सुविधागत ढांचे का विकास शुरू कर दिया जाएगा।
एमडीपी में यह सुविधाएं होंगी विकसित
मेडिकल डिवाइस पार्क में खाने पीने के लिए क्योसेक, बैठने की व्यवस्था, बैंक के लिए भवन, इसमें कक्ष, कैश रूम, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, अलार्म आदि लगेंगे। इसके अलावा ओपन स्पेस, पार्क, बैठने के शेड, वॉकवे, लाइटिंग, बच्चों के खेल उपकरण, जिम, शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, सड़क, पार्किंग, ड्रेनेज और सीवर लाइन, बिजली कनेक्शन और लाइटिंग व लैंडस्केपिंग और हरियाली विकसित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।