Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में युवक की शर्मनाक हरकत: मीटिंग के दौरान महिला बिजनेस पार्टनर को बाल पकड़कर घसीटा, हत्या की धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 12:45 AM (IST)

    कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक महिला ने सेक्टर-51 में रहने वाले बिजनेस पार्टनर पर बाल पकड़कर घसीटने और हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने करीब दो माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा की महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उन्होंने सेक्टर-51 में अभिलाष अग्रवाल के साथ काम शुरू किया था।

    Hero Image
    नोएडा में युवक की शर्मनाक हरकत: मीटिंग के दौरान महिला बिजनेस पार्टनर को बाल पकड़कर घसीटा, हत्या की धमकी

    गौरव भारद्वाज, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक महिला ने सेक्टर-51 में रहने वाले बिजनेस पार्टनर पर बाल पकड़कर घसीटने और हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने करीब दो माह बाद मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा की महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उन्होंने सेक्टर-51 में अभिलाष अग्रवाल के साथ काम शुरू किया था। 23 जुलाई को सेक्टर-51 में बैठक बुलाई थी। सुबह से बुलाते-बुलाते अभिलाष शाम को वहां पहुंचे।

    पी रखी थी शराब

    आरोप है कि जब वह आए तो शराब पी रखी थी। जब बात करनी शुरू की तो बीच में ही आरोपित को गुस्सा आ गया। नशे के चलते होश में न होने के कारण जोर से बोलना और गाली-गलौज शुरू कर दी। बैठक में शामिल लोगों ने किसी तरह शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।

    बाल पकड़े और गाली-गलौज की

    आरोप है कि आरोपित अभिलाष ने पीड़िता के बाल पकड़ लिए और गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़िता ने शिकायत करने के लिए कहा तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने घर में घुसकर बेरहमी से की युवती की हत्या, ईंट से चेहरा कुचला