दोस्तों के साथ बाइक से लद्दाख घूमने गया नोएडा में काम करने वाला युवक, ऑक्सीजन की कमी से गई जान
दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने गए युवक की मौत हो गई। मालूम चला है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी तबीयत खराब हुई थी। वह नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। मुजफ्फरनगर जिले के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी पराग शर्मा सरकुलर रोड स्थित एमजी पब्लिक स्कूल में शिक्षक और उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा एसडी पब्लिक में शिक्षिका हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर/नोएडा। दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने गए युवक की मौत हो गई। मालूम चला है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी तबीयत खराब हुई थी। वह नोएडा की एक कंपनी में काम करता था।
मुजफ्फरनगर जिले के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी पराग शर्मा सरकुलर रोड स्थित एमजी पब्लिक स्कूल में शिक्षक और उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा एसडी पब्लिक में शिक्षिका हैं।
उनका इकलौता बेटा 27 वर्षीय चिन्मय भारद्वाज दो दिन पहले दोस्तों के साथ घूमने के लिए लद्दाख गया था। बुधवार की रात स्वजन को सूचना मिली कि ऑक्सीजन की कमी के चलते चिन्मय की तबीयत बिगड़ गई। उसको अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।