Noida News: 720 भूखंड और 37 सड़कों के निर्माण में जमीन की बाधा, यीडा किसानों से सहमति बनाने में जुटा
ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक और संस्थागत सेक्टरों में जमीनी बाधा के कारण 720 भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा नहीं मिल पा रहा है। यीडा किसानों से जमीन खरीदने के लिए सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है। जमीनी अड़चनों के कारण 37 सड़कों का निर्माण भी रुका हुआ है। यीडा का दावा है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा और विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक व संस्थागत सेक्टरों में जमीन की बाधा के कारण 720 भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा नहीं मिल पा रहा है।
औद्योगिक श्रेणी के छह सौ व संस्थागत श्रेणी के 120 भूखंड जमीन अड़चन के कारण फंसे हुए हैं। जमीन क्रय करने के लिए यीडा किसानों से सहमति बनाने के प्रयास कर रहा है। वहीं यीडा की 37 सड़कें भी जमीनी बाधा के कारण 590 जगहोंं पर रुकी हुई हैं। हालांकि इसमें 150 स्थानोंं पर सड़क की बाधा दूर हो गई है।
यीडा ने 2013 में पहली औद्योगिक भूखंड योजना निकाली थी। इस योजना के 115 आवंटी अभी भी भूखंड पर कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों से जमीन न मिल पाने के कारण यीडा आवंटियों भूखंडों को विकसित नहीं कर पाया है।
यीडा के औद्योगिक सेक्टरों में विभिन्न योजना के तहत आवंटित कुल छह सौ भूखंड जमीनी अड़चन के कारण फंसे हुए हैं। भूखंड विकसित न हो पाने के कारण आवंटियों को चेकलिस्ट जारी नहीं हो पा रही है। संस्थागत श्रेणी के 265 भूखंडों में भी 120 भूखंड को लेकर जमीनी अड़चन है।
जमीन की बाधा दूर करने के लिए यीडा औद्योगिक व संस्थागत सेक्टरों में किसानों से जमीन क्रय करने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए चंक बनाने की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया है। यानि जो भी किसान जमीन के लिए सहमति देगा, यीडा उसे क्रय कर लेगा, निश्चित क्षेत्रफल का आंकड़ा पूरा करने के लिए आस पास के किसानों की सहमति का इंतजार नहीं करेगा।
इन सेक्टरों में जमीन की अड़चन के कारण अटके हैं औद्योगिक भूखंड
औद्योगिक सेक्टर आठ, आठ डी, नौ, 11, 13, 28, 32, 33 व सेक्टर 24 में भूखंडों के विकास में जमीन की अड़चन है। इसके अलावा 120 संस्थागत भूखंड भी हैं।
दो माह में 182 से बढ़कर 400 हुआ निर्माणाधीन इकाइयों की संख्या
औद्योगिक भूखंडों का निर्माण शुरू करने के लिए आवंटियों पर दबाव बनाने का फार्मूला काम आ गया है। पिछले ढाई माह के दौरान निर्माणाधीन औद्योगिक इकाइयों की संख्या 182 से बढ़कर 400 हो गई है। अधिकारियों का दावा है कि मार्च अंत तक यीडा के सेक्टरों में 100 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे हजारों लोगाें को रोजगार मिलने के अलावा आवासीय सेक्टराें में भी चहल पहल बढ़ेगी।
37 सड़कों के निर्माण में भी जमीन का पेंच
यीडा की 120 मीटर चौड़ी सड़क से लेकर ग्रेटर नोएडा से यीडा को जोड़ने वाली साठ मीटर चौड़ी मुख्य सड़क, सेक्टरोंं की आंतरिक सड़क समेत 37 सड़कें जमीन की अड़चन के कारण जगह-जगह रुकी हुई हैं। सड़कों का पूरी तरह से निर्माण न हो पाने के कारण सेक्टरों का विकास प्रभावित हो रहा है। आवाजाही की दिक्कत भी बनी हुई है। सड़कों के पूरे निर्माण में 590 जगहों पर बाधा है। किसानों से वार्ता के बाद यीडा को 150 जगह बाधा दूर करने में सफलता मिली है।
जमीन की बाधा के कारण भूखंड के विकास व सड़कों के निर्माण में कुछ जगहों पर बाधा है। किसानों से सहमति बनाकर इस बाधा को दूर करने के प्रयास हो रहे हैं। वार्ता के बाद कई किसानों ने जमीन का प्राधिकरण के पक्ष में बैनामा भी किया है। जमीन की बाधा को पूरी तरह समाप्त करने के लिए किसानों से लगातार संवाद किया जा रहा है। - राकेश कुमार सिंह, सीईओ यीडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।