नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, अपहृत कारोबारी का बेटा बरामद; तीन गिरफ्तार
दनकौर से लापता हुए गाजियाबाद के पत्थर कारोबारी के बेटे शशांक को नोएडा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जेवर के रामनेर गांव के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए जबकि तीन को गिरफ्तार किया गया। शशांक मंगलवार को नोएडा आया था और बुधवार को उसकी कार लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं।

जागरण संवाददाता, जेवर। दनकौर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए गाजियाबाद के पत्थर कारोबारी के बेटे को पुलिस और एसओजी टीम ने अपहरण के बाद सकुशल बरामद कर लिया है। बरामदगी के दौरान जेवर के रामनेर गांव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई।
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि तीन को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को जेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मंगलवार को गाजियाबाद के पत्थर कारोबारी मनीष गुप्ता का बेटा शशांक अपने दादा के साथ बलेनो कार से मोबाइल फोन की बैटरी ठीक कराने नोएडा आया था।
शशांक अपने दादा को इंदिरापुरम में छोड़कर नोएडा जा रहा था, लेकिन वह नोएडा से वापस नहीं लौटा। बुधवार को शशांक की बलेनो कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे लावारिस हालत में मिली। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस की कई टीमें कारोबारी के बेटे की तलाश में जुटी थीं।
रविवार शाम जेवर के रामनेर पुल के पास जेवर एयरपोर्ट रोड पर पुलिस टीम की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान व्यापारी के बेटे को लेकर भाग रहे दो अपराधी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर खेतों से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम कुछ और अपराधियों की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।