Noida Fire: नोएडा में आईटी कंपनी के ऑफिस में लगी आग, समय रहते टला बड़ा हादसा
नोएडा सेक्टर 63 के डी ब्लॉक में स्थित एक आईटी कंपनी के ऑफिस में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के समय ऑफिस में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा सेक्टर 63 स्थित डी ब्लॉक में बुधवार सुबह एक आईटी कंपनी के ऑफिस में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई।
सूचना के बाद अग्निशमन अधिकारी दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान ऑफिस में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए थे।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटा पहले आईटी कंपनी के ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी जिस समय रहते पूरी तरह काबू कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।