Noida International Airport: फ्रैंकफर्ट, दुबई की तरह विकसित होगा, दुनिया इसी एयरपोर्ट पर होगी ये खूबी
Noida International Airport Project नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। नियाल ने विकासकर्ता कंपनी को ट्रांजिट हब के लिए संभावनाएं तलाशने को कहा है। एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहा है।

नोएडा [अरविंद मिश्रा]। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया पैसिफिक ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि (नियाल) अधिकारियों ने विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. को इसकी संभावनाएं तलाशने को कहा है।
एयरपोर्ट के ट्रांजिट हब के रूप में विकसित होने से यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ रोजगार के अवसर में इजाफा होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पांच रनवे के साथ देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पहले चरण में दो रनवे बनेंगे।
एयरपोर्ट से 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत का लक्ष्य है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया पैसिफिक ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने की योजना भी तैयार हो रही है। इसके तहत एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी का जिस एयरलाइंस कंपनियों के साथ समझौता होगा, उनकी फ्लाइट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होकर आवाजाही करेंगी।
इससे एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बढ़ाने के साथ यहां के यात्रियों को दुनिया में अधिक से अधिक देशों के लिए सीधे हवाई सेवा मिलेगी। फ्लाइट जितने समय तक नोएडा एयरपोर्ट पर रहेगी, उस दौरान यात्रियों को यहां आतिथ्य का मौका मिलेगा। इसे सेवा उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ देशी उत्पादों की पहुंच दुनिया भर तक बढ़ेगी।
एयरपोर्ट पर विमान के ईंधन भरने, मेंटेनेंस आदि के कार्य होने से रोजगार व कमाई बढ़ेगी। देश में अभी कोई एयरपोर्ट ट्रांजिट हब के रूप में विकसित नहीं है। जबकि दुनिया में फ्रैंकफर्ट, ज्यूरिख, दुबई, दोहा आदि में एयरपोर्ट को ट्रांजिट हब में विकसित किया गया है।
दरअसल पिछले दिनों अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पेरिस में आयोजित पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में हिस्सा लेने गया था। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन विभाग एसपी गोयल, नियाल सीईओ डा. अरुणवीर सिंह आदि शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने एक्सपो के अलावा फ्रांस में एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहालिंग (एमआरओ) व ज्यूरिख में एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं एवं संचालन आदि की गतिविधियों की जानकारी ली थी। इसमें एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं, पैसेंजर लांज, सुरक्षा, इमीग्रेशन, यात्री सामान की सुरक्षा एवं रखरखाव आदि की जानकारी ली थी।
घरेलू यात्रियों को एक बार सुरक्षा जांच के लिए फिर भेजा जाएगा पत्र
नियाल नागर विमानन मंत्रालय को जल्द ही पत्र भेजने जा रहा है। मंत्रालय से घरेलू उड़ान सेवाओं में यात्रियों की एक बार ही सुरक्षा जांच की अनुमति देने का आग्रह किया जाएगा। दरअसल मंत्रालय ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व में घरेलू यात्रियों की एक ही बार सुरक्षा जांच के अनुरोध को ठुकरा दिया था, लेकिन विकासकर्ता के आग्रह पर नियाल अधिकारी एक बार फिर इस संबंध में मंत्रालय से पत्राचार करने को तैयार हो गए हैं।
अगर मंत्रालय अनुमति देता है तो घरेलू यात्रियों को एक हवाई सेवा से दूसरी हवाई सेवा का उपयोग करते दौरान केवल एक ही बार सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इससे समय की बचत होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।