Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी, उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से मांगा गया समय

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:41 AM (IST)

    Noida International Airport का 90% निर्माण पूरा हो चुका है और अक्टूबर-नवंबर तक खुलने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी के समय मिलते ही उद्घाटन की तिथि घोषित होगी। एयरपोर्ट के साथ फिल्म सिटी और अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात भी मिल सकती है। इस परियोजना से रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह छह रनवे के साथ देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

    Hero Image
    इस तरह होगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग

    दीपावली तकstify;">मनोज कुमार शर्मा, ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है, एयरपोर्ट शुरू होने के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 9्र0 प्रतिशत हो गया है। शेष 10 प्रतिशत कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर के अंतिम सप्ताह अथवा नवंबर के दूसरे सप्ताह तक इसके चालू होने की संभावना है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय लेने को मुख्यमंत्री स्तर से पत्र भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री का समय मिलते ही उद्घाटन की तिथि घोषित हो जाएगी।

    दीपावली तक होगा एयरपोर्ट का उद्घाटन

    टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एटीसी टावर और एयरो ब्रिज के निर्माण के ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष कार्यों को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड एयरपोर्ट हर हाल में दीपावली से पहले पूर्ण कराने के लक्ष्य को लेकर काम में जुटी है।

    दीपावली तक एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा फिल्म सिटी के शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं।

    यापल ने अक्टूबर के अंत में उद्घाटन कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। लोगों के आने जाने और सभा स्थल के अलावा वाहनों की पार्किंग सहित अन्य जरूरी कामों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। तारीख तय होते ही तैयारियाें में और तेजी आ जाएगी।

    डेढ़ लाख लोगों के उद्घाटन कार्यक्रम में जुटने का अनुमान

    बिहार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विकास के मॉडल को धार देने के लिए सरकार देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे तो यहां के विकास के मॉडल को मतदाताओं के सामने रख उन्हें लुभाने का प्रयास करेंगे।

    यूपी से सटे दिल्ली और हरियाणा में भी भाजपा की सरकारें होने और पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर,गाजियाबाद,मेरठ,हापुड़,बुलंदशहर,अलीगढ़, मथुरा सात जिलों से लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों के उद्घाटन कार्यक्रम में जुटने का अनुमान है।

    एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा कराई जाएगी। एयरपोर्ट की 29500 करोड़ रुपये निर्माण लागत से साढ़े पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर ही नहीं, पूरे पश्चिमी यूपी व दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान के व्यापार और उद्योगों को उड़ान मिलेगी।

    देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह रनवे बनाए जाने है जिसमें दोनों तरफ एक-एक कार्गो रनवे बनाए जाने हैं। प्रथम फेज में एक रनवे , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो हब बनकर तैयार हो चुके हैं। पहले फेज की क्षमता प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की होगी। दूसरे फेज में 2031 तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 3 करोड़, 2036 में पांच करोड़ और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का होगी।

    एयरपोर्ट के छह रनवे के निर्माण के 6200 हे. जमीन अधिगृहीत

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट छह रनवे के साथ देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पहलेा चरण में दो रनवे से सात करोड़ यात्रियों को विमानन सेवा मिलेगी। एयरपोर्ट के विस्तार में एमआरओ बनाया जाएगा। इसके लिए 1365 हे जमीन अधिगृहीत हो चुकी है। इसमें एक रनवे भी होगा। शेष तीन रनवे के लिए 2053 हे. जमीन अधिगृहीत की जा रही है।