Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा और आसपास के लोगों के लिए अच्छी खबर, 30 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा नोएडा एयरपोर्ट का काम

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 12:11 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है। टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है। नागर विमानन महानिदेशालय इस महीने एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर सकता है। 30 अक्टूबर को उद्घाटन संभावित है और 15 नवंबर तक विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। शुरुआत में घरेलू और कार्गो सेवा शुरू की जाएगी। ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर में पार्किंग की सुविधा होगी।

    Hero Image
    तीस अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा नोएडा एयरपोर्ट का कार्य।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीस अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग के काम चल रहा है। महानिदेशालय नागर विमान इस माह एयरपोर्ट से विमान सेवा संचालन के लिए एयरो ड्राेम लाइसेंस जारी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन तीस अक्टूबर को संभावित है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के मद्देनजर पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था, एयरपोर्ट का निर्माण एवं संचालक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने अपर मुख्य सचिव उड्डयन विभाग दीपक कुमार को भराेसा दिया है कि टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग काम चल रहा है। इसे तीस अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

    रनवे, एटीसी टावर समेत अभी कार्य पूरे हो चुके हैं। ओएसडी यमुना प्राधिकरण एवं नोडल अफसर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि तीस अक्टूबर तक एयरपोर्ट के सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। पंद्रह नवंबर तक एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने की संभावना है।

    एयरो ड्रोम लाइसेंस के लिए महानिदेशालय नागर विमानन से सर्वे पूरा कर लिया है। डीजीसीए से एयरपोर्ट के लिए एयरो ड्रोम लाइसेंस जल्द जारी होने की उम्मीद है।

    नोएडा एयरपाेर्ट से शुरुआत में घरेलू एवं कार्गो सेवा शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट पर ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। इसमें 12 सौ कार की पार्किंग के अलावा ईवी, विभिन्न राज्यों से संचालित होने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। इससे उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के लोग सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।