Noida News: एक करोड़ कालाधन सफेद करने में ढींगरा प्रापर्टीज पर नोएडा आयकर का सर्च
एक करोड़ कालाधन देकर डेढ़ करोड़ सफेद लेने वाले ढींगरा प्रापर्टीज पर नोएडा आयकर की टीम ने कार्रवाई की है। ढींगरा प्रापर्टीज के ग्रेटर कैलाश वन के एस 231 पर सोमवार की दोपहर तीन बजे आयकर और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्वे की कार्रवाई की।

नोएडा, जागरण संवाददाता। एक करोड़ कालाधन देकर डेढ़ करोड़ सफेद लेने वाले ढींगरा प्रापर्टीज पर नोएडा आयकर की टीम ने कार्रवाई की है। कंपनी पाश इलाकों में प्रापर्टी खरीद फरोख्त का कारोबार करती है। ढींगरा प्रापर्टीज के ग्रेटर कैलाश वन के एस 231 पर सोमवार की दोपहर तीन बजे आयकर और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्वे की कार्रवाई की, लेकिन एक करोड़ रुपये नकद मिलने के बाद शाम पांच बजे सर्वे की कार्रवाई को सर्च में तब्दील कर दिया गया है। यह रकम एजेंटों को देकर डेढ़ करोड़ रुपये की चेक लेने की तैयारी थी। मिली जानकारी में अब तक ढींगरा प्रापर्टीज के मालिक राजीव ढींगरा के कार्यालय से मिले कागजी दस्तावेज में कई अन्य कंपनियों के साथ पांच करोड़ रुपये के लेन देने के साक्ष्य मिले है। कार्रवाई दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश वन एस 231 में जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।