Noida Weather: नोएडा में सीजन का सबसे गर्म रहा सोमवार, तापमान 45 डिग्री के पार; कब होगी बारिश?
नोएडा में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जिसमें अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों का हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हीट वेव की चेतावनी जारी की है हालांकि 15 जून को बूंदाबांदी के आसार हैं। प्रदूषण का स्तर सामान्य रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। जून के दूसरे हफ्ते में नोएडा सहित एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा। अधिकतम का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीजन का सबसे गर्म दिन भी रहा।
तेज धूप ने झुलसाया तो वहीं लू के थपेडोंं से बुरा हाल रहा। मौसम में 48 प्रतिशत आर्द्रता बनी रही। जून माह के दस दिन कम गर्मी में बीतने के बाद अब धूप कहर बरसाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार सूर्य का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ने से लोगों को परेशानी झेलना पड़ेगी।
हीटवेव का अलर्ट जारी
विभाग ने मंगलवार को भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताते हुए हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है। बुधवार से दिन के तापमान कुछ गिरावट तो आएगी। लेकिन, गर्मी कम होने के आसार सप्ताहभर नहीं हैं। तापमान बढ़ने से रात में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।
11 से 15 जून तक 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है। साथ ही एक सप्ताह तक हीट वेव चलने के आसार भी जताए गए हैं। 15 जून को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार भी बन रहे हैं। मौसम बदलाव होने के बाद भी गर्मी से कोई राहत की उम्मीद कम ही है।
प्रदूषण सामान्य
प्रदूषण का स्तर न बढ़ने से लोगों को काफी राहत है। शहर का एक्यूआइ 177 और ग्रेटर नोएडा 156 दर्ज किया गया । जोकि सामान्य श्रेणी में रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।