Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में जिम ट्रेनर ने 11वीं की छात्रा से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:16 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक जिम ट्रेनर पर 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि जिम ट्रेनर ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर धमकी भी दी।

    Hero Image
    जिम ट्रेनर ने छात्रा से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की काउंटी सोसायटी स्थित जिम में ट्रेनर ने 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस घटना की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट चेरी काउंटी सोसायटी के क्लब हाउस में जिम संचालित है। क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की छात्रा रोज की तरह ही शनिवार सुबह करीब सात बजे जिम में एक्सरसाइज करने पहुंची थी। इसी दौरान जिम ट्रेनर ने उससे छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा को धमकी दी। घर पहुंची छात्रा ने जिम ट्रेनर की करतूत स्वजन को बताई।

    आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग 

    पीड़ित पिता ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।