Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में गोल्फ कोर्स निर्माण को नई कंपनी चयन की प्रक्रिया शुरू, 40 करोड़ से पूरा होगा शेष काम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:36 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर 151ए में बन रहे अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने नई कंपनी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले कश्यपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया गया था लेकिन काम पूरा न होने पर उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अब 40 करोड़ के बचे हुए काम के लिए नया टेंडर जारी किया जा रहा है। योजना का कुल क्षेत्रफल 113.87 एकड़ है।

    Hero Image
    नोएडा सेक्टर-151 ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स। जागरण आर्काइव

    कुंदन तिवारी, नोएडा। सेक्टर-151 ए में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स को पूरा करने की दिशा में एक बार फिर से नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। बचे हुए 40 करोड़ रुपये के कार्य को पूरा कराने के लिए नई कंपनी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने वर्क सर्किल दस को दी है। इसके बाद टेंडर जारी करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

    बता दें कि प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स के निर्माण के लिए एक जुलाई 2021 को कंपनी कश्यपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया था। इसका काम 30 जून 2022 तक पूरा होना था, लेकिन कार्यस्थल पर कई बाधाओं के कारण समय-समय पर सक्षम स्तर से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए टाइम एक्सटेंशन दिया गया।

    30 जून 2025 तक काम पूरा करने की नई डेड लाइन तय की गई थी। इस तिथियों भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। 18 नवंबर 2024 और 24 जून 2025 कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

    संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुबंध शर्तो का उल्लंघन करने के एवज में जमा की गई धरोहर राशि को जब्त कर दो साल के लिए कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अबतक इसका 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

    38 करोड़ का काम अभी बचा है। इसे पूरा करने के लिए नई कंपनी को काम अवार्ड किया जाएगा। अब इसकी लागत 140 करोड़ हो चुकी है। इसमें सिविल कार्य में करीब 81 करोड़, इंटीरियर से लेकर उद्यान का काम होना है। योजना का कुल एरिया करीब 113.87 एकड़ है।

    गोल्फ कोर्स परियोजना की स्थिति 

    • 113 एकड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स
    • 94.369 एकड़ में गोल्फ एरिया
    • 6.895 एकड़ में क्लब और पार्किंग एरिया
    • 7.910 एकड़ में ड्राइविंग रेंज एरिया
    • 4.702 एकड़ में एनटी लाइन एरिया
    • 9.289 एकड़ में हेलीपोर्ट
    • 4.614 एकड़ में हेलीपोर्ट एप्रोच रोड एरिया बनाया जा रहा है।