Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब हाल है! पेंटिंग के लिए 3.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, एओए को कारण बताओ नोटिस जारी

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:31 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 स्थित एवेन्यू-11 की एओए को 3.5 करोड़ रुपये की पेंटिंग परियोजना में अनियमितता की शिकायत पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। निवासियों का आरोप है कि एओए ने बिना उचित प्रक्रिया और सहमति के कॉन्ट्रैक्ट दिया। एओए अध्यक्ष का कहना है कि सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।

    Hero Image
    गौर सिटी-1 स्थित 11 एवेन्यू की एओए को डिप्टी रजिस्ट्रार ने भेजा कारण बताओ नोटिस

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 स्थित एवेन्यू-11 की एओए (अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन) को डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सोसायटी में 3.5 करोड़ रुपये की पेंटिंग परियोजना को लेकर एक निवासी की ओर अनियमितता की शिकायत की गई जिस पर यह जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि एओए ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बिना उचित प्रक्रिया और आम सहमति के आगे बढ़ाया है। सोसायटी के लोगों को कहना है कि एओए ने लोगों को बुलाकर कोई जीबीएम नहीं की, जहां यह निर्णय लिया जाता कि पेंटिंग कार्य वास्तव में आवश्यक है या पहले बेसमेंट सीपेज, स्ट्रक्चरल आडिट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

    केवल 7 दिन में पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया

    लोगों का कहना है कि केवल तीन दिन का समय देकर ईमेल पर सहमति मांगी गई, और जो जवाब नहीं दे सके, उन्हें एओए की सहमति में माना गया। कार्यकाल समाप्ति से पहले जल्दबाज़ी में टेंडर प्रक्रिया केवल सात कार्य दिवसों में पूरी की गई, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    पेंटिंग कार्य की लागत मीटर से अतिरिक्त रूप में वसूली जा रही है, लेकिन उसका कोई स्पष्ट वित्तीय विवरण या खर्च रिपोर्ट निवासियों के साथ साझा नहीं की गई। लोगों की शिकायत का डिप्टी रजिस्ट्रार ने संज्ञान लेकर एओए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    एओए अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से जवाब मांगा गया है। एओए की ओर से निर्धारित समय के भीतर जवाब दे दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner