Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर महिला से की 4.72 लाख की ठगी, झूठे केस में फंसाने की बात कहकर डराया

    By Ravi prakash singhEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 07:31 PM (IST)

    नोएडा में एक महिला के साथ 4 लाख रुपये से अधिक ठगी की बात सामने आई है। जालसाजों ने खुद को क्राइम ब्रांच का इस्पेक्टर बताकर ठगी की है। महिला को झूठे केस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Noida: क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर महिला से की 4.72 लाख की ठगी

    नोएडा, जागरण संवाददाता। खुद को अपराधा शाखा मुंबई का इंस्पेक्टर बताकर जालसाजों ने एक महिला के साथ चार लाख 72 हजार रुपये की ठगी कर ली। ताइवान से पीड़िता के नाम पर भेजे गए पार्सल में चरस होने की बात कहकर जालसाजों ने पहले महिला को झूठे केस में फंसाने की बात कहकर डराया। उसके बाद कई बार में लाखों की रकम ट्रांसफर करवा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और पैसे मांगने पर पुलिस से शिकायत

    नाइजीरियन गिरोह के जालसाजों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। लाखों की रंगदारी वसूलने के बाद जब आरोपितों ने और पैसे की मांग की तो महिला ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से कर दी।

    पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-20 की स्वर्णिमा जैन ने बताया उनके पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने काल की और उनके नाम से ताइवान से पार्सल आने की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने काल किया और पार्सल में चरस होने की बात कही। संबंधित व्यक्ति ने पीड़िता से जानकारी साझा की और क्राइम ब्रांच के अधिकारी से बात करने को कहा।

    तस्करी में फंसाने की जालसाजों ने दी धमकी

    जालसाज द्वारा दिए गए नंबर पर महिला ने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को अपराध शाखा का इंस्पेक्टर होने की बात कहकर मनी लांड्रिंग और मादक पदार्थों की तस्करी के केस ने फंसाने की धमकी दी। जालसाजों ने कहा कि आनलाइन वीडियो और स्काइप के जरिये स्वर्णिमा से अपराध शाखा के अधिकारी पूछताछ करेंगे और मनी लांड्रिंग और नशीले पदार्थ की तस्करी संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

    4 लाख रुपये से अधिक की ठगी

    यह भी पढ़ें- Noida: खतरनाक तरीके से स्कार्पियो चलाने वाले युवक का वीडियो वायरल, पुलिस CCTV की मदद से चालक की तलाश में जुटी

    इससे बचने के लिए पीड़िता से पांच लाख रुपये की मांग की गई। चार लाख 72 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर करने के बाद भी जब महिला से और पैसे की मांग की गई तो उसने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी। अवैध खाते चलते की बात कहकर भी महिला को डराया गया। महिला एक निजी कंपनी में काम करती है।

    यह भी पढ़ें- Noida: DLF मॉल में हेड मसाज करा रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा कि छोड़ना पड़ा स्पा सेंटर, पहुंची पुलिस के पास