Noida Foundation Day: रॉक बैंड-लोक गीतों के साथ शुरू होगा 48वां स्थापना दिवस, मैथिली ठाकुर भी देंगी प्रस्तुति
नोएडा प्राधिकरण के 48 वें स्थापना दिवस के मौके पर खेल से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम शुरू हो चुकी है। रविवार को मुंबई का प्रसिद्ध धारावी राक बैंड की धुन बजेगी 17 अप्रैल को नोएडा के बर्थडे वाले दिन लोक गायिका मैथिली ठाकुर प्रस्तुति देंगी।

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के 48 वें स्थापना दिवस के मौके पर खेल से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम शुरू हो चुकी है। रविवार को मुंबई का प्रसिद्ध धारावी राक बैंड की धुन बजेगी, 17 अप्रैल को नोएडा के बर्थडे वाले दिन लोक गायिका मैथिली ठाकुर प्रस्तुति देंगी। इससे पहले शुक्रवार से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर दो दिन तक कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम सेक्टर-21 ए स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित होंगे। स्थापना दिवस के मुख्य आकर्षण कचरा महोत्सव, नाट्य कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, लाइट एडं लेजर शो होगा। 16 और 17 अप्रैल को पूरे दिन वेस्ट मैटेरियल से बनाए जाने वाली कलाकृतियों की प्रदर्शनी स्टेडियम में लगाई जाएगी।
रविवार को दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक कार्यशाला, साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक लगेसी वेस्ट और वेस्ट वाटर पर विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा, साढ़े पांच से छह बजे तक स्वच्छता से संबंधित नाट्य कार्यक्रम होंगे। शाम साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक संगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
17 अप्रैल को सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम होने शुरू हो जाएंगे। दोपहर साढ़े बारह से पौने एक बजे तक अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र वितरित होंगे। पौने एक से डेढ़ बजे तक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का संबोधन होगा।
परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
स्थापना दिवस के मौके पर करीब 300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास होगा। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा उनमें मुख्य रूप से ई-साइकिल, एक्सप्रेस-वे की री-सरफेसिंग, सेक्टर-63 बिजली सब स्टेशन, वाटर मीटर आदि शामिल है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें सेक्टर-164 समेत नए सेक्टरों के विकास कार्य शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।