Noida Flood: यमुना में उफान से ग्रेटर नोएडा में बाढ़ का खतरा, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए 600 परिवार
हथनी कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण नोएडा में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है जिससे जिला प्रशासन अलर्ट पर है। लगभग 600 परिवारों और 1500 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सेक्टर-135 और 151 में पानी बांध तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। हथनी कुंड से पानी छोड़ने के कारण सोमवार शाम से ही जलस्तर बढ़ने लगा। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने देर रात तक यमुना नदी के किनारे बने डूब क्षेत्र में रहने वाले करीब 600 परिवारों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
1500 पशुओं को भी सुरक्षित निकाल कर अस्थाई गौशाला में रखा गया है। खाने पीने के लिए भी शिविर लगाए गए हैं। शौचालय व पानी के टैंकर की भी व्यवस्था की गई है। मंगलवार शाम तक सेक्टर-135 और सेक्टर-151 में यमुना नदी का पानी बांध तक आ पहुंचा।
फार्म में जाने के रास्तों पर घुठने तक पानी आ गया। इस वजह से जिला प्रशासन की टीम ने लोगों के फार्म हाउस की तरफ जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। मंगलवार शाम तक करीब 86 हजार क्यूसेक पानी पहुंच गया, बावजूद इसके अभी जलस्तर खतरे के निशान से करीब छह मीटर नीचे हैं।
बाकी का भी पानी भी मंगलवार रात तक पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है। आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। निगरानी के लिए हिंडन और यमुना नदी क्षेत्र के सभी बाढ़ चौकियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
डीएम जायजा लेने पहुंचीं
बाढ़ की स्थिति का आंकलन करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए डीएम मेधा रूपम मंगलवार शाम को सेक्टर-151 में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत कार्य व शिविरों में भी मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।
यहां एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार प्रतीत सिंह व नायब तहसीलदार के साथ कमान संभाले हुए हैं। एडीएम वित्त अतुल कुमार ने भी देर शाम सेक्टर-135 में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया, वह मेडिकल समेत खानपान की चीजों को पीड़ितों तक पहुंचाने के बारे में जानकारी ली।
यहां सक्रिय की गई हैं बाढ़ चौकी
तहसील सदर : संचार केंद्र सिंचाई विभाग, याकूतपुर, प्राथमिक पाठशाला कुलेसरा, प्राथमिक पाठशाला बादौली बांगर, अमीचंद इंटर कालेज कासना,प्राथमिक पाठशाला घरबरा,प्राथमिक पाठशाला लतीफपुर बांगर।
तहसील दादरी : नंदा पब्लिक स्कूल चोटपुर, साक्षी पब्लिक स्कूल छिजारसी, देव विद्यापीठ पब्लिक स्कूल चिपियाना खुर्द तिगरी, कन्हैया पब्लिक स्कूल हैबतपुर, आरएस इंटरनेशनल स्कूल चोटपुर, न्यू सैनिक पब्लिक स्कूल चिपियाना उर्फ खुर्द तिगरी,जागृति पब्लिक स्कूल चोटपुर, बारात घर हैबतपुर, साधना पब्लिक स्कूल छिजारसी।
तहसील जेवर : जनता इंटर कालेज जेवर, प्राथमिक स्कूल मेवला गोपालगढ़,प्राइमरी स्कूल झुप्पा,शिव मंदिर भाईपुर ब्रह्मनान, तहसील कंपाउंड तहसील जेवर।
बाढ़ राहत केंद्र (शरणालय) :
तहसील जेवर: जूनियर हाई स्कूल फलेदा बांगर, संचार केंद्र सिंचाई विभाग याकूतपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलेसरा, प्राथमिक पाठशाला बदौली बांगर, अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, सिविलियन विद्यालय घरबरा, प्राथमिक पाठशाला लखीमपुर बांगर।
तहसील दादरी : सामुदायिक केंद्र सेक्टर 115,आरएस इंटर कॉलेज चोटपुर, नंदा पब्लिक स्कूल चोटपुर, जागृति पब्लिक स्कूल चोटपुर,डीवीपी पब्लिक स्कूल यूसुफपुर चकशाहबेरी, साक्षी पब्लिक स्कूल छिजारसी,कंपोजिट विद्यालय छिजारसी, कन्हैया पब्लिक स्कूल हैबतपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।