Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire: फ्लैट में रखे इन्वर्टर बैटरी में आग से धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, सहम गए सोसायटी के लोग

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:21 AM (IST)

    नोएडा के सर्फ़ाबाद स्थित ग्लोबल होम्स सोसायटी के एक फ्लैट में इन्वर्टर की बैटरी फटने से आग लग गई जिससे सिलेंडर में भी धमाका हुआ। दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना के समय छात्र कॉलेज गया था और सोसायटी के अन्य सदस्य भी बाहर थे जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

    Hero Image
    सेक्टर 73 सर्फाबाद गांव स्थित इमारत के चौथी मंजिल पर बैटरी फटने के बाद लगी आग के बाद लगी भीड़।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सर्फाबाद स्थित ग्लोबल हाेम्स सोसायटी के बंद फ्लैट में बुधवार दोपहर इन्वर्टर में आग के बाद बैटरी फटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। इस बीच फ्लैट में रखा गैस सिलिंडर भी धमाके के साथ फट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि आग लगने के समय ही सोसायटी के लाेग दूर भाग गए। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे अपनी टीम के साथ दमकल की छह गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग को काबू कर लिया।

    चार मंजिला सोसायटी के फ्लैट में छात्र रहता है। बुधवार को वह पढ़ाई के लिए कालेज गया था जबकि सोसायटी के अन्य लोग भी अपने अपने ऑफिस व फैक्ट्री में जा चुके थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक लोगों ने छात्र के बंद फ्लैट से धुआं निकलता देखा तो उनके होश उड़ गए।

    चंद मिनटों में धुआं पूरी सोसायटी में फैल गया। भीषण आग की लपटें और धुआं करीब पांच किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था। आग की लपटें धू-धू कर गेट के नीचे से बाहर तक निकल रही थीं। अचानक धमाके के साथ इन्वर्टर की बैटरी फट गई। इससे आग तेजी से फैलकर रसोई के अंदर तक पहुंच गई।

    गनीमत रही कि महिलाएं और बच्चे समय रहते सोसायटी से बाहर निकल गए थे। तभी कुछ देर में फ्लैट के अंदर तेज धमाके के साथ सिलिंडर भी फट गया। भीषण आग के बीच दमकल की छह गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमन अधिकारी व अन्य कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि टीम ने भीषण आग को बिना जनहानि के समय रहते काबू कर लिया। फ्लैट में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।