नोएडा फिल्म सिटी निर्माण से पहले मिट्टी की जांच शुरू, तय समय पर करना होगा काम खत्म; नहीं तो भरना होगा जुर्माना
ग्रेटर नोएडा के यीडा क्षेत्र में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण से पहले मिट्टी की जांच होगी। बोनी कपूर की कंपनी को 230 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यीडा ने पहले चरण का नक्शा मंजूर किया शिलान्यास की तारीख तय होनी बाकी है। 1095 दिन में निर्माण पूरा न होने पर जुर्माना लगेगा। मिट्टी की प्रकृति जानकर इमारत का डिजाइन और सामग्री तय होगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यीडा क्षेत्र में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने से पहले मिट्टी की जांच की जाएगी। मिट्टी की जांच के के आधार पर इमारत की डिजायन, निर्माण, तकनीक आदि तय की जाएगी। जांच कार्य के लिए फिल्म सिटी की साइट पर उपकरण पहुंचना शुरू हो गए हैं।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को 230 एकड़ जमीन आवंटित हुई है। यीडा ने फिल्म सिटी के पहले चरण के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कर दिया है, शिलान्यास को लेकर अभी तारीख तय नहीं हो पाई है।
हालांकि बेव्यू कंपनी को 1095 दिन की तय समय सीमा में फिल्म सिटी का निर्माण पूरा करना होगा। अन्यथा प्रतिदिन के हिसाब से डेढ़ लाख रुपये जुर्माना लगेगा। कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले मिट्टी की जांच कराने का काम शुरू कर दिया है।
आवंटित जमीन पर मिट्टी की जांच के लिए उपकरण पहुंचने लगे हैं। बोरिंग कर मिट्टी के नमूने एकत्र कर उनकी जांच की जाएगी। इससे मिट्टी की प्रकृति की जानकारी कर इमारत के निर्माण, मजबूती के लिए डिजायन, निर्माण सामग्री एवं उसका अनुपात आदि तय किया जाएगा। ताकि भूकंप आदि की स्थिति में भी इमारत को कोई क्षति न हो। इसके साथ ही बेसमेंट आदि के लिए
को लेकर मिट्टी की जांच का काम शुरू हो गया है। मौके पर पाइप समेत बोरिंग के इस्तेमाल में होने वाले उपकरण पहुंच गए हैं। यहां पर मिट्टी की वहन क्षमता समेत जल स्तर व अन्य प्रतिक्रिया के बारे में पता लगाया जाएगा। यमुना नजदीक होने के कारण भूजल स्तर आदि की भी जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।