Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Film City: कब होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास? 2 दिन बाद होगा फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:36 AM (IST)

    फिल्म निर्माता बोनी कपूर यीडा के सीईओ के साथ फिल्म सिटी के शिलान्यास पर चर्चा करेंगे जिसकी तारीख बार-बार बदल रही है। यमुना प्राधिकरण ने मास्टर लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी है लेकिन पहले चरण में केवल 80 एकड़ पर काम होगा। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के बीच मतभेद देरी का कारण बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    फिल्म सिटी का सोमवार को शिलान्यास संभावित था। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यीडा सिटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को फिल्म सिटी का शिलान्यास संभावित था, जो फिर आगे टल गया है। अब शिलान्यास की अगली तारीख पर बुधवार को बोनी कूपर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह से मिलकर बातचीत करेंगे, इसके बाद फैसला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म सिटी के शिलान्यास की तिथि लगातार टलने के पीछे फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और बिल्डर भूटानी ग्रुप के बीच खिंचतान बताई जा रही है। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को मिलकर फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा मिला है।

    80 एकड़ क्षेत्र में बनेगा फिल्म स्टूडियो

    फिल्म सिटी के मास्टर लेआउट प्लान (नक्शा) पिछले सपताह यमुना प्राधिकरण से स्वीकृत हो गया है। प्रथम चरण में सबसे पहले सिर्फ 80 एकड़ क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो और विश्वविद्यालय से जुड़ी गतिविधियां ही विकसित होगी।

    यीडा के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी का मास्टर लेआउट प्लान (नक्शा) शर्तों के साथ सोमवार को स्वीकृत हो गया था। शाम को फिल्म निर्माता बोनी कपूर को नक्शा सौंपा गया।

    बताया गया कि प्रथम चरण कुल 230 एकड़ में विकसित होना है, लेकिन अभी सिर्फ 80 एकड़ का नक्शा भी स्वीकृत किया गया है। इसमें 26 एकड़ में ग्रीन बेल्ट व 54 एकड़ में फिल्म स्टूडियो और विश्वविद्यालय समेत अन्य फिल्मों से जुड़ी गतिविधियों का विकास होगा, इसके बाद शेष 150 एकड़ का नक्शा स्वीकृत हो सकेगा।

    27 जून तक शिलान्यास करना होगा

    27 फरवरी को यीडा ने 230 एकड़ की जमीन का कब्जा कंपनी को दे दिया था, ताकि पहला चरण शुरू किया जा सके। नक्शा मंजूर न होने तक शिलान्यास नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब शिलान्यास में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो गई है।

    कंपनी के साथ 27 जून 2024 को कंसेशन एग्रीमेंट साइन हुआ था, जिसके तहत एक वर्ष में निर्माण कार्य शुरू करना था। यह समय 27 जून को पूरा हो रहा है, ऐसे में इससे पहले ही शिलान्यास हो सकता है। 27 जून के बाद निर्माण में देरी पर प्रतिदिन 1.5 लाख रुपए जुर्माने का भी नियम है। उससे पहले 16 जून को फिल्म सिटी के शिलान्यास की तिथि संभावित कर दी गई थी। ऐन मौके पर एक बार फिर शिलान्यास की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।