Noida Filmcity का इसी महीने सीएम योगी कर सकते हैं शिलान्यास, 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का शिलान्यास 16 जून को संभावित है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रख सकते हैं। यमुना प्राधिकरण ने पहले चरण का मानचित्र स्वीकृत कर दिया है जिसके तहत साउंड स्टूडियो स्थाई सेट और फिल्म यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा। पहले चरण में 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। फिल्म सिटी का शिलान्यास 16 जून काे हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये फिल्म सिटी की आधारशिला रख सकते हैं। अगले एक दो दिन में कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
फिल्म सिटी के निर्माण की समय सीमा का काउंट डाउन नौ जून से शुरू हो चुका है। वेब्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को 18 माह में पहले चरण का निर्माण पूरा करना है।
इसके तहत फिल्म सिटी में साउंड स्टूडियो, स्थाई सेट बनाए जाएंगे। इसके अलावा फिल्म यूनिवर्सिटी का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने सोमवार को फिल्म सिटी के पहले चरण का मानचित्र स्वीकृत कर कंपनी के चेयरमैन एवं फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर को सौंपा था । उसी दिन से फिल्म सिटी के निर्माण के लिए तय अवधि की गणना भी शुरू हो गई।
सेक्टर 21 में 230 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी के पहले चरण में 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जबकि पूरी परियोजना 1510 करोड़ रुपये की है।
यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी की बिजली, पानी एवं सड़क कनेक्टिविटी को पूरा करने के लिए योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। सेक्टर 21 में बिजली सब स्टेशन के अलावा रेनीवेल बनाया जाएगा। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे, और यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे जोड़ा जाएगा।
वेब्यू कंपनी फिल्म सिटी को पर्यटन के केंद्र को तौर पर भी विकसित करेगी। इसमें माल से लेकर आफिस और विला तक का निर्माण अगले चरणों में होगा। जबकि पहले चरण में फिल्मों की शूटिंग के लिए अस्पातल, स्कूल, एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट, जेल, मंदिर आदि की प्रतिकृति बनाई जाएंगी। इसके साथ दुनिया के प्रमुख शहरों एवं इमारतों के मिनिएचर भी बनाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।