Farmers Protest: नोएडा में जुटेंगे 81 गांव के अन्नदाता, 30 जुलाई से धरना प्रदर्शन करेंगे किसान
नोएडा में भारतीय किसान यूनियन मंच 30 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा। किसान प्राधिकरण अधिकारियों से किसानों के कार्यों का हिसाब मांगेंगे और अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग करेंगे। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि 30 जुलाई तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्राधिकरण में तालाबंदी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। 30 जुलाई को सेक्टर-छह स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को गांव शाहपुर गोवर्धनपुर, रायपुर, छलेरा, याकूबपुर और इलाबास में किसान जागरूकता को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया, धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।
यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने प्राधिकरण अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि 81 गांव के किसान इस दिन प्राधिकरण अधिकारियों से हिसाब लेंगे। पूछेंगे कि किसानों के कितने काम किए गए, कितने अधूरे हैं।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अधिकारी क्षेत्र का विकास भी नहीं कर पा रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में केवल 19 प्रतिशत ही विकास बजट प्राधिकरण खर्च कर पाया है। अब किसान प्राधिकरण अधिकारियों का अत्याचार नहीं सहेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को 30 जुलाई तक नोएडा के 81 गांव के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जो संशोधन होने के लिए प्रस्ताव प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पारित करके लखनऊ भेजे गए हैं, उन सभी को कैबिनेट से पास करना होगा।
तब तक यह आंदोलन प्राधिकरण पर प्रत्येक दिन निरंतर चलता रहेगा। इस बार 81 गांव के किसान किसी भी अधिकारी के झूठे आश्वासन पर धरना समाप्त या स्थगित करके वापस घर नहीं लौटेगा।
यूनियन मंच वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू लोहिया ने बताया कि सभी किसानों के कार्य प्राधिकरण में नहीं हो रहे हैं। इसलिए 81 गांव के किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों को अंतिम मौका देते हुए कहा कि 30 जुलाई तक किसानों के सभी कार्य पूरे नहीं किए गए तो प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी होगी। अब प्राधिकरण में किसानों के कार्य अधिकारियों को करने होंगे अन्यथा किसान प्राधिकरण में काम काज नहीं होंने देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।